साहिबगंजः जिला स्वास्थ्य विभाग ने ठंड के मौसम में कोरोना दोबारा बढ़ने की संभावना होने की जताई है. क्योंकि इस मौसम में सर्दी, खासी और बुखार लोगों में अक्सर होता है और लोग मामूली खांसी, बुखार समझकर अपनी जांच नहीं करवाते हैं. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पहले से अधिक से अधिक संसाधन की तैयारी में जुट चुका है.
इसे भी पढ़ें- सांसद दीपक प्रकाश ने जेएमएम पर बोला हमला, कहा- ट्राइबल के अहित की बात करती है झारखंड सरकार
जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
सीएस डीएन सिंह ने कहा कि झारखंड के कुछ जिला में कोरोना की बढ़ोतरी हुई है. इसे देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. डॉक्टर, नर्स, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, वेंटिलेट और कोरोना वार्ड को अलर्ट रखा गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में 1601 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें 1533 लोग स्वास्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 39 सक्रिय मरीज हैं.