ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर साहिबगंज का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ऑक्सीजन प्लांट को किया गया दुरुस्त - झारखंड न्यूज

कोरोना की चौथी लहर से निपटने के लिए साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस (Health Department Alert For Corona Virus) ली है. इस कड़ी में पहले अस्पताल को वायरस मुक्त बनाया जा रहा है, ताकि भर्ती होने वाले रोगियों में संक्रमण नहीं फैले.

Health Department Alert For Corona Virus
Sadar Hospital Sahibganj
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 5:40 PM IST

साहिबगंज : कोरोना के नए वेरिएंट से निबटने के लिए साहिबगंज का स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant In Sahibganj) को दुरुस्त कर लिया गया है. साहिबगंज, राजमहल और बरहड़वा में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर देखा गया. प्लांट के खराब पड़े स्टेबलाइजर को ठीक कर लिया गया है. वहीं बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाले पाइप लाइन को भी दुरुस्त कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं-कोरोना पर राजनीति शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी राशि, बीजेपी ने कहा- दिल्ली से मिले पैसे खर्च नहीं कर पाती झारखंड सरकार

बायरोलॉजी लैब को किया गया सैनिटाइजः सदर अस्पताल को वायरस मुक्त बनाने के लिए बायरोलाजी लैब को सैनिटाइज किया जा रहा (Health Department Alert For Corona Virus) है. लैब को वायरस मुक्त करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड दो जार मंगवाया गया है. ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम को वायरस मुक्त करने के लिए कार्बोलिक एसिड ( फेनोल आईपी) मंगवाया गया है. इस केमिकल से सफाई की जाएगी.

धुलियान के डायगोस्टिक हेल्थ केयर मुर्शिदाबाद को दिया गया जिम्माः लैब में वायरस के खात्मे के लिए धुलियान के डायगोस्टिक हेल्थ केयर मुर्शिदाबाद को जिम्मा दिया गया है. यह एजेंसी हर तीन माह पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपेगी. टीम 12 अक्टूबर को सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से सेंपल कलेक्ट कर ले गई थी. अधिकतर जगह पर वायरस पाया गया था.

सदर अस्पताल की दीवारों को भी वायरस मुक्त बनाया जाएगाः सदर अस्पताल को टरमाइट या प्रेसटीसाइज के लिए दीवार और जमीन के अंदर छेद कर दवा भर दिया गया है, ताकि दीवार के अंदर जो वायरस है उसे खत्म किया जा सके. इस काम को रांची की एक कंपनी को दिया गया है, जो प्रत्येक माह इसकी जांच करेगी.

कोविड से डरने की नहीं, सतर्क रहने की है जरूरतः इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि कोविड को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन करना जरूरी है. जिला प्रशासन आपके साथ है. कोविड से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. ओटी और लेबर रूम को वायरस मुक्त करने के लिए फूमिगेटर मशीन का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही अन्य तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है. सबसे पहले अपने अस्पताल को वायरस मुक्त करना है, तभी बाहरी वायरस से लड़ने में हम सक्षम हो सकेंगे.

साहिबगंज : कोरोना के नए वेरिएंट से निबटने के लिए साहिबगंज का स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant In Sahibganj) को दुरुस्त कर लिया गया है. साहिबगंज, राजमहल और बरहड़वा में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर देखा गया. प्लांट के खराब पड़े स्टेबलाइजर को ठीक कर लिया गया है. वहीं बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाले पाइप लाइन को भी दुरुस्त कर लिया गया है.

ये भी पढे़ं-कोरोना पर राजनीति शुरू, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगी राशि, बीजेपी ने कहा- दिल्ली से मिले पैसे खर्च नहीं कर पाती झारखंड सरकार

बायरोलॉजी लैब को किया गया सैनिटाइजः सदर अस्पताल को वायरस मुक्त बनाने के लिए बायरोलाजी लैब को सैनिटाइज किया जा रहा (Health Department Alert For Corona Virus) है. लैब को वायरस मुक्त करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड दो जार मंगवाया गया है. ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम को वायरस मुक्त करने के लिए कार्बोलिक एसिड ( फेनोल आईपी) मंगवाया गया है. इस केमिकल से सफाई की जाएगी.

धुलियान के डायगोस्टिक हेल्थ केयर मुर्शिदाबाद को दिया गया जिम्माः लैब में वायरस के खात्मे के लिए धुलियान के डायगोस्टिक हेल्थ केयर मुर्शिदाबाद को जिम्मा दिया गया है. यह एजेंसी हर तीन माह पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपेगी. टीम 12 अक्टूबर को सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से सेंपल कलेक्ट कर ले गई थी. अधिकतर जगह पर वायरस पाया गया था.

सदर अस्पताल की दीवारों को भी वायरस मुक्त बनाया जाएगाः सदर अस्पताल को टरमाइट या प्रेसटीसाइज के लिए दीवार और जमीन के अंदर छेद कर दवा भर दिया गया है, ताकि दीवार के अंदर जो वायरस है उसे खत्म किया जा सके. इस काम को रांची की एक कंपनी को दिया गया है, जो प्रत्येक माह इसकी जांच करेगी.

कोविड से डरने की नहीं, सतर्क रहने की है जरूरतः इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि कोविड को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन करना जरूरी है. जिला प्रशासन आपके साथ है. कोविड से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. ओटी और लेबर रूम को वायरस मुक्त करने के लिए फूमिगेटर मशीन का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही अन्य तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है. सबसे पहले अपने अस्पताल को वायरस मुक्त करना है, तभी बाहरी वायरस से लड़ने में हम सक्षम हो सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.