साहिबगंज : कोरोना के नए वेरिएंट से निबटने के लिए साहिबगंज का स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. सदर अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant In Sahibganj) को दुरुस्त कर लिया गया है. साहिबगंज, राजमहल और बरहड़वा में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर देखा गया. प्लांट के खराब पड़े स्टेबलाइजर को ठीक कर लिया गया है. वहीं बेड तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाले पाइप लाइन को भी दुरुस्त कर लिया गया है.
बायरोलॉजी लैब को किया गया सैनिटाइजः सदर अस्पताल को वायरस मुक्त बनाने के लिए बायरोलाजी लैब को सैनिटाइज किया जा रहा (Health Department Alert For Corona Virus) है. लैब को वायरस मुक्त करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड दो जार मंगवाया गया है. ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम को वायरस मुक्त करने के लिए कार्बोलिक एसिड ( फेनोल आईपी) मंगवाया गया है. इस केमिकल से सफाई की जाएगी.
धुलियान के डायगोस्टिक हेल्थ केयर मुर्शिदाबाद को दिया गया जिम्माः लैब में वायरस के खात्मे के लिए धुलियान के डायगोस्टिक हेल्थ केयर मुर्शिदाबाद को जिम्मा दिया गया है. यह एजेंसी हर तीन माह पर जांच कर अपनी रिपोर्ट सौपेगी. टीम 12 अक्टूबर को सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों से सेंपल कलेक्ट कर ले गई थी. अधिकतर जगह पर वायरस पाया गया था.
सदर अस्पताल की दीवारों को भी वायरस मुक्त बनाया जाएगाः सदर अस्पताल को टरमाइट या प्रेसटीसाइज के लिए दीवार और जमीन के अंदर छेद कर दवा भर दिया गया है, ताकि दीवार के अंदर जो वायरस है उसे खत्म किया जा सके. इस काम को रांची की एक कंपनी को दिया गया है, जो प्रत्येक माह इसकी जांच करेगी.
कोविड से डरने की नहीं, सतर्क रहने की है जरूरतः इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि कोविड को लेकर डरने की जरूरत नहीं है. हालांकि गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन करना जरूरी है. जिला प्रशासन आपके साथ है. कोविड से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. ओटी और लेबर रूम को वायरस मुक्त करने के लिए फूमिगेटर मशीन का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही अन्य तकनीक का सहारा भी लिया जा रहा है. सबसे पहले अपने अस्पताल को वायरस मुक्त करना है, तभी बाहरी वायरस से लड़ने में हम सक्षम हो सकेंगे.