साहिबगंज: बुधवार से लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुस्कान में ग्रहण लग गया है, जिले में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश से लहलहाता रबि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, वहीं, बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है.
सदर प्रखंड के शोभनपुर दियारा, गंगोता टोला, बलुवा दियरा, समेत कई जगहों पर बुधवार से हो रही बारिश से रबि फसलों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है, गेहू की फसल जो अब तैयार होकर कटने वाली थी वो तेज हवाओं और बारिश के कारन कटने से पहले ही खेतों में गिर गया है.
फसलों की क्षति होने के बाद किसानों का कहना है कि खेती करने में पैसा के साथ-साथ सारा मेहनत बर्बाद हो गया. पूरा दियरा में गेहूं और मटर की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. किसानों ने अपना दुख जताते हुए कहा कि रबि फसल पर ही किसानों की उम्मीदें थी, जिसपर अब पानी फिर गया है. ऐसी स्थिति में अगर सरकार हमारी मदद नहीं करती है तो किसानों को आत्मदाह करने के अलावे और कोई चारा नहीं है.
वहीं, इस मामले में कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि ईटीवी भारत से मामला संज्ञान में आया है, किसानों का जो भी फसल बर्बाद हुआ है आपदा विभाग की ओर से उसकी क्षति पूर्ति की जाएगी.