ETV Bharat / state

मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ बारिश से फसल बर्बाद, किसान परेशान

जिले में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश से लहलहाता रबि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, वहीं, बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है.

तेज हवाओं के साथ बारिश से फसल बर्बाद
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 3:15 PM IST

साहिबगंज: बुधवार से लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुस्कान में ग्रहण लग गया है, जिले में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश से लहलहाता रबि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, वहीं, बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है.

तेज हवाओं के साथ बारिश से फसल बर्बाद

सदर प्रखंड के शोभनपुर दियारा, गंगोता टोला, बलुवा दियरा, समेत कई जगहों पर बुधवार से हो रही बारिश से रबि फसलों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है, गेहू की फसल जो अब तैयार होकर कटने वाली थी वो तेज हवाओं और बारिश के कारन कटने से पहले ही खेतों में गिर गया है.

फसलों की क्षति होने के बाद किसानों का कहना है कि खेती करने में पैसा के साथ-साथ सारा मेहनत बर्बाद हो गया. पूरा दियरा में गेहूं और मटर की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. किसानों ने अपना दुख जताते हुए कहा कि रबि फसल पर ही किसानों की उम्मीदें थी, जिसपर अब पानी फिर गया है. ऐसी स्थिति में अगर सरकार हमारी मदद नहीं करती है तो किसानों को आत्मदाह करने के अलावे और कोई चारा नहीं है.


वहीं, इस मामले में कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि ईटीवी भारत से मामला संज्ञान में आया है, किसानों का जो भी फसल बर्बाद हुआ है आपदा विभाग की ओर से उसकी क्षति पूर्ति की जाएगी.

undefined

साहिबगंज: बुधवार से लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुस्कान में ग्रहण लग गया है, जिले में कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश से लहलहाता रबि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गया है, वहीं, बारिश होने से ठंड भी बढ़ गई है.

तेज हवाओं के साथ बारिश से फसल बर्बाद

सदर प्रखंड के शोभनपुर दियारा, गंगोता टोला, बलुवा दियरा, समेत कई जगहों पर बुधवार से हो रही बारिश से रबि फसलों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है, गेहू की फसल जो अब तैयार होकर कटने वाली थी वो तेज हवाओं और बारिश के कारन कटने से पहले ही खेतों में गिर गया है.

फसलों की क्षति होने के बाद किसानों का कहना है कि खेती करने में पैसा के साथ-साथ सारा मेहनत बर्बाद हो गया. पूरा दियरा में गेहूं और मटर की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. किसानों ने अपना दुख जताते हुए कहा कि रबि फसल पर ही किसानों की उम्मीदें थी, जिसपर अब पानी फिर गया है. ऐसी स्थिति में अगर सरकार हमारी मदद नहीं करती है तो किसानों को आत्मदाह करने के अलावे और कोई चारा नहीं है.


वहीं, इस मामले में कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि ईटीवी भारत से मामला संज्ञान में आया है, किसानों का जो भी फसल बर्बाद हुआ है आपदा विभाग की ओर से उसकी क्षति पूर्ति की जाएगी.

undefined
Intro: तेज हवा और बारिश से किसानों का मुस्कान पर लगा ग्रहण। रबी फसल सड़ने के कगार पर पहुँचा। किसान हाय भरी। स्टोरी-सहिबगज- कल से मौसम करवट बदलने के साथ ही एक तरफ ठंड का प्रकोप बढ़ा है तो दूसरी तरफ किसानों के मुस्कान पर ग्रहण लग चुका है। सदर प्रखंड के शोभनपुर दियरा,गंगोता तोला,बलुवा दियरा, किशन प्रसाद,लाल बथानी दियरा में किसान द्वारा बोये गये रबी फसल पर काफी असर पड़ा है। खासकर गेंहू पर अधिक असर पड़ा है जमीन पर सुत चुका है वजह यह है कि अब गेंहू पकने के कगार पर पहुच चुका है गेहूं का ऊपर का माथा दाना से भारी चुका है कल से लगातार बारिश होने से गेहूं का दाना पानी से फूल चुका है और तेज हवा बहने से भारी होकर जमीन का सहारा ले चुका है जो अब खड़ा होना संभव नही है और आज भी रुक रुक कर वारिश होने से यह सड़ जाएगा और किसान को इससे भारी क्षति हो सकती है। किसान का कहना है कि खेती करने में पैसा का साथ साथ मेहनत अधिक लगता है पूरा दियरा में गेहूं और मटर पर काफी क्षति हो सकता है हमारा तो चारो तरफ से परेशानी है पूंजी भी गया और महान भी। कुछ दिन में होली का समय आ गया है कैसे परिवार चलाएंगे और खुशी मनाएंगे। हम किसान भाई के मुश्कान पर ग्रहण लग चुका है। यदि बारिश अब भी नही रुक तो बचा खुचा जो भी है ओ भी बर्बाद हो जाएगा। ऐसे स्थिति में आत्मदाह के सिवाय कोई चारा नही रहेगा। बाइट- गैबी यादव, बाइट- छथु यादव ,किसान कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि एटीवी भारत से मामला का संज्ञान में आया है कहा कि प्रकृति नेचर से हुआ है किसानों का आपदा विभाग से क्षति पूर्ति की जाएगी और किसान बीमा कराए होंगे तो उन्हें लाभ मिलेगा। कहा कि किसान को मयूश होने की जरूरत नही है जिला प्रशासन हर तरह से मदद करने को तैयार है । धैर्य नही खोये,हिम्मत से काम ले और प्रशासन का मदद करे।


Body:तेज हवा और बारिश से किसानों का मुस्कान पर ग्रहण। रबी फसल सड़ने के कगार पर पहुँचा। किसान हाय भरी। स्टोरी-सहिबगज- कल से मौसम करवट बदलने के साथ ही एक तरफ ठंड का प्रकोप बढ़ा है तो दूसरी तरफ किसानों के मुस्कान पर ग्रहण लग चुका है। सदर प्रखंड के शोभनपुर दियरा,गंगोता तोला,बलुवा दियरा, किशन प्रसाद,लाल बथानी दियरा में किसान द्वारा बोये गये रबी फसल पर काफी असर पड़ा है। खासकर गेंहू पर अधिक असर पड़ा है जमीन पर सुत चुका है वजह यह है कि अब गेंहू पकने के कगार पर पहुच चुका है गेहूं का ऊपर का माथा दाना से भारी चुका है कल से लगातार बारिश होने से गेहूं का दाना पानी से फूल चुका है और तेज हवा बहने से भारी होकर जमीन का सहारा ले चुका है जो अब खड़ा होना संभव नही है और आज भी रुक रुक कर वारिश होने से यह सड़ जाएगा और किसान को इससे भारी क्षति हो सकती है। किसान का कहना है कि खेती करने में पैसा का साथ साथ मेहनत अधिक लगता है पूरा दियरा में गेहूं और मटर पर काफी क्षति हो सकता है हमारा तो चारो तरफ से परेशानी है पूंजी भी गया और महान भी। कुछ दिन में होली का समय आ गया है कैसे परिवार चलाएंगे और खुशी मनाएंगे। हम किसान भाई के मुश्कान पर ग्रहण लग चुका है। यदि बारिश अब भी नही रुक तो बचा खुचा जो भी है ओ भी बर्बाद हो जाएगा। ऐसे स्थिति में आत्मदाह के सिवाय कोई चारा नही रहेगा। बाइट- गैबी यादव, बाइट- छथु यादव ,किसान कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की ने कहा कि एटीवी भारत से मामला का संज्ञान में आया है कहा कि प्रकृति नेचर से हुआ है किसानों का आपदा विभाग से क्षति पूर्ति की जाएगी और किसान बीमा कराए होंगे तो उन्हें लाभ मिलेगा। कहा कि किसान को मयूश होने की जरूरत नही है जिला प्रशासन हर तरह से मदद करने को तैयार है । धैर्य नही खोये,हिम्मत से काम ले और प्रशासन का मदद करे।


Conclusion:फग्जलपफज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.