ETV Bharat / state

साहिबगंज के होटल में मिला गुजरात के युवक का शव, आत्महत्या या हत्या पर चल रही जांच - crime news Sahibganj

साहिबगंज के एक होटल में गुजरात के युवक का शव (youth body found at hotel) मिला है. इसको लेकर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Gujarat youth body found at hotel in Sahibganj
साहिबगंज
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:26 PM IST

साहिबगंज: जिला के एक होटल में शव मिला है, बिजली केबलिंग का काम करने करने वाली गुजरात की कंपनी प्रतिभा इंजीनियरिंग के एक कर्मचारी प्रजापति केतुरभाई कन्हैयालाल का शव शनिवार को नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरा नंबर 104 से बरामद (Gujarat youth body found) किया गया है. होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को शव की सूचना दी, जिसके बाद दारोगा चिरंजीत प्रसाद पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.


उसने आत्महत्या की है या युवक की हत्या की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस वहां मौजूद लोगों से जानकारी ले रही है. बताया जाता है कि उस युवक के साथ प्रतिभा इंजीनियरिंग कंपनी के इंचार्ज शैलेश मेहता भी पिछले दिनों साहिबगंज आए हुए थे, वो कई दिन तक यहां रुके भी थे. हालांकि वो कंपनी साहिबगंज शहर में कौन सा काम कर रही है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि जिला में बिजली विभाग के लिए केबलिंग का काम होना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी काम के सिलसिले में कंपनी के कर्मी यहां आए हुए थे.

वहीं शव मिलने के बाद (body found at hotel in Sahibganj) कुछ लोगों का यह भी कहना था कि प्रतिभा इंजीनियरिंग अडाणी कंपनी में बिजली का काम देखती थी. संभवत: वह युवक भी इसी सिलसिले में साहिबगंज आया हो. हालांकि अडाणी के अधिकारियों ने इन दोनों ही बातें से इनकार किया है. इस मामले को लेकर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उस युवक की नौकरी छूट गई थी, जिससे वह डिप्रेशन में था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, उसके परिजनों को भी सूचना दी जा रही है. परिजनों के आने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है.

साहिबगंज: जिला के एक होटल में शव मिला है, बिजली केबलिंग का काम करने करने वाली गुजरात की कंपनी प्रतिभा इंजीनियरिंग के एक कर्मचारी प्रजापति केतुरभाई कन्हैयालाल का शव शनिवार को नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरा नंबर 104 से बरामद (Gujarat youth body found) किया गया है. होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को शव की सूचना दी, जिसके बाद दारोगा चिरंजीत प्रसाद पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है.


उसने आत्महत्या की है या युवक की हत्या की गई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस वहां मौजूद लोगों से जानकारी ले रही है. बताया जाता है कि उस युवक के साथ प्रतिभा इंजीनियरिंग कंपनी के इंचार्ज शैलेश मेहता भी पिछले दिनों साहिबगंज आए हुए थे, वो कई दिन तक यहां रुके भी थे. हालांकि वो कंपनी साहिबगंज शहर में कौन सा काम कर रही है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि जिला में बिजली विभाग के लिए केबलिंग का काम होना है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी काम के सिलसिले में कंपनी के कर्मी यहां आए हुए थे.

वहीं शव मिलने के बाद (body found at hotel in Sahibganj) कुछ लोगों का यह भी कहना था कि प्रतिभा इंजीनियरिंग अडाणी कंपनी में बिजली का काम देखती थी. संभवत: वह युवक भी इसी सिलसिले में साहिबगंज आया हो. हालांकि अडाणी के अधिकारियों ने इन दोनों ही बातें से इनकार किया है. इस मामले को लेकर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि उस युवक की नौकरी छूट गई थी, जिससे वह डिप्रेशन में था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, उसके परिजनों को भी सूचना दी जा रही है. परिजनों के आने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.