साहिबगंजः तालझारी थाना के डेढ़गामा गांव में 110 वर्षीय पार्वती की अंतिम इच्छा उसकी पोती और पतोहू ने पूरी की. दादी की शव यात्रा में पोती और घर की बहू ने उन्हें कांधा दिया और घर से एक किलोमीटर दूर श्मशान घाट तक पहुंचाया. इसकी पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में गंगा नदी में कटाव से सीवरेज प्लांट पर मंडराया खतरा, IIT रुड़की की टीम ने लिया जायजा
मंगलहाट स्थित डेढ़गामा गांव के अर्जुन मंडल की 110 साल की मां पार्वती का निधन हो गया. पार्वती के पांच बेटे थे. इसमें एक बेटे हरीबोल मंडल की मृत्यु एक साल पहले हो गई थी. अर्जुन मंडल, सुबोल मंडल, कन्हाई मंडल और पांचू मंडल ने मिलकर दादी को मुखाग्नि दी. इधर, अंतिम संस्कार करने के बाद अर्जुन मंडल ने बताया कि उनकी मां की इच्छा के अनुसार ही बड़ी पोती बिमोल देवी और पतोहू ने उनके शव को कांधा दिया.
लोग कर रहे हैं प्रशंसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि पार्वती की अंतिम इच्छा थी, उनकी पोती और पौत्रवधू उनकी मौत के बाद शव को कांधा दे. इसलिए जब दादी का निधन हो गया तो दादी पार्वती की अंतिम इच्छा को देखते हुए पार्वती की बड़ी पौत्री बिमोल देवी और पौत्रवधू को शव को कांधा देने के लिए कहा गया. बाद में दोनों ने प्यारी दादी को श्मशान घाट तक पहुंचाया. शव यात्रा में पोती और पतोहू के कंधे पर अर्थी देख लोग हैरत में थे और अब लोग उनके लगाव व प्रगतिशील सोच की प्रशंसा कर रहे हैं.