ETV Bharat / state

... और गंगा में समा गया सरकारी स्कूल और तीन टोला का घर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी - गंगा नदी में बाढ़

साहिबगंज में गंगा नदी में आई बाढ़ का सितम नदी से सटे इलाकों में जारी है. एक स्कूल और तीन टोला के कई घर नदी में समा चुके हैं. इलाके के लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.

government-school-and-several-houses-submerged-at-ganga-river-in-sahibganj
गंगा नदी
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 7:56 PM IST

साहिबगंजः जिला में गंगा नदी में आई बाढ़ का सितम जारी है. नदी से सटे इलाकों में कई घर नदी में समा चुके हैं. बीती रात भी एक सरकारी स्कूल और तीन टोला के कई मकान नदी में समा गए. इसको लेकर प्रशासन की और से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में गंगा का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

मानसून में लगातार बारिश से हर साल गंगा नदी के जलस्तर में इजाफा होने से बाढ़ का खतरा बना रहता है. इसके साथ ही नदी के आसपास के इलाके अक्सर पानी में डूब जाते हैं. शनिवार को गंगा नदी खतरे के निशान से 79 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

देखें पूरी खबर

लेकिन बारिश के कम होने से पिछले दिनों के मुकाबले गंगा का जलस्तर कम हो रहा है. लेकिन नदी में पानी के उतरने से कटाव का खतरा ज्यादा रहता है. शुक्रवार देर रात राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव में नदी का कटाव देखने को मिला. बीती रात उधवा प्रखंड के प्यारपुर पंचायत के एक मध्य विद्यालय गंगा के पानी में समा गया. साथ ही साथ इस गांव के तीन टोला के कई मकान पानी के कटाव की वजह से नदी में डूब गए.

Government school and several houses submerged at Ganga River in Sahibganj
बाढ़ में डूबे कई घर

इसकी सूचना मिलने के साथ ही उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस कप्तान की ओर से प्रभावित गांव का दौरा किया गया. उपायुक्त ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले दिनों भी इस प्रखंड के जीतनगर गांव का एक स्कूल गंगा नदी में डूब गया था. नदी का जलस्तर घटने के साथ ही तेजी से कटाव भी शुरू हो जाता है. इसका असर भी शुक्रवार रात देखने को मिला, जिसमें दक्षिणी प्यारपुर गंव का एक मध्य विद्यालय और कई घर पानी में समा गए.

इसे भी पढ़ें- Ganga Erosion: नदी में समाया जीतनगर गांव, बेघर हुआ 139 परिवार

डीसी ने गंगा कटाव प्रभावितों से अपील करते हुए कहा कि प्रभावित लोग अपने रिश्तेदार या आस-पड़ोस के यहां पनाह लेकर रह रहे हैं, उन सभी से आग्रह किया गया है कि वो राहत शिविर में चले जाएं, जिससे जिला प्रशासन की ओर से उन्हें तमाम सुविधाएं दी जा सके. उपायुक्त ने बताया कि पानी घटने के साथ ही सभी पीड़ितों को रहने के लिए आवास भी मुहैया कराया जाएगा. यह उस जगह बनाया जाएगा, जहां बाढ़ का पानी नहीं चढ़ता हो.

Government school and several houses submerged at Ganga River in Sahibganj
गंगा नदी में समाया सरकारी स्कूल

साहिबगंजः जिला में गंगा नदी में आई बाढ़ का सितम जारी है. नदी से सटे इलाकों में कई घर नदी में समा चुके हैं. बीती रात भी एक सरकारी स्कूल और तीन टोला के कई मकान नदी में समा गए. इसको लेकर प्रशासन की और से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में गंगा का बढ़ा जलस्तर, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

मानसून में लगातार बारिश से हर साल गंगा नदी के जलस्तर में इजाफा होने से बाढ़ का खतरा बना रहता है. इसके साथ ही नदी के आसपास के इलाके अक्सर पानी में डूब जाते हैं. शनिवार को गंगा नदी खतरे के निशान से 79 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

देखें पूरी खबर

लेकिन बारिश के कम होने से पिछले दिनों के मुकाबले गंगा का जलस्तर कम हो रहा है. लेकिन नदी में पानी के उतरने से कटाव का खतरा ज्यादा रहता है. शुक्रवार देर रात राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत कई गांव में नदी का कटाव देखने को मिला. बीती रात उधवा प्रखंड के प्यारपुर पंचायत के एक मध्य विद्यालय गंगा के पानी में समा गया. साथ ही साथ इस गांव के तीन टोला के कई मकान पानी के कटाव की वजह से नदी में डूब गए.

Government school and several houses submerged at Ganga River in Sahibganj
बाढ़ में डूबे कई घर

इसकी सूचना मिलने के साथ ही उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस कप्तान की ओर से प्रभावित गांव का दौरा किया गया. उपायुक्त ने ईटीवी भारत को बताया कि पिछले दिनों भी इस प्रखंड के जीतनगर गांव का एक स्कूल गंगा नदी में डूब गया था. नदी का जलस्तर घटने के साथ ही तेजी से कटाव भी शुरू हो जाता है. इसका असर भी शुक्रवार रात देखने को मिला, जिसमें दक्षिणी प्यारपुर गंव का एक मध्य विद्यालय और कई घर पानी में समा गए.

इसे भी पढ़ें- Ganga Erosion: नदी में समाया जीतनगर गांव, बेघर हुआ 139 परिवार

डीसी ने गंगा कटाव प्रभावितों से अपील करते हुए कहा कि प्रभावित लोग अपने रिश्तेदार या आस-पड़ोस के यहां पनाह लेकर रह रहे हैं, उन सभी से आग्रह किया गया है कि वो राहत शिविर में चले जाएं, जिससे जिला प्रशासन की ओर से उन्हें तमाम सुविधाएं दी जा सके. उपायुक्त ने बताया कि पानी घटने के साथ ही सभी पीड़ितों को रहने के लिए आवास भी मुहैया कराया जाएगा. यह उस जगह बनाया जाएगा, जहां बाढ़ का पानी नहीं चढ़ता हो.

Government school and several houses submerged at Ganga River in Sahibganj
गंगा नदी में समाया सरकारी स्कूल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.