ETV Bharat / state

साहिबगंज की लड़की को दलाल ने दिल्ली में बेचा, इस तरह बचाई आबरू

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 9:12 PM IST

जिला के बरहेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर दलाल ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया. वहीं लड़की ने किसी तरह खुद को बचाया और एमपी पहुंच गई. एमपी पुलिस ने लड़की को बरामद कर साहिबगंज पुलिस से संपर्क किया और पीड़ित को सकुशल घर पहुंचाया.

Sahibganj Police, Human Trafficking, News of Human Trafficking, crime in Sahibganj, साहिबगंज पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ह्यूमन ट्रैफिकिंग की खबर
बाल संरक्षण कार्यालय

साहिबगंज: जिला के बरहेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर दलाल ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया. लड़की किसी तरह भागकर एमपी पहुंची. जहां पुलिस ने थाना परिसर में उसे बेहोश पड़ा पाया.

जानकारी देती बाल संरक्षण पदाधिकारी

एमपी पुलिस ने बरहेट थाना से सपंर्क किया और लड़की की सूचना दी. बरहेट थाना पुलिस और एक समाज सेवी संस्था के सहयोग से लड़की को सकुशल उसके घर पहुंचाया गया.

साहिबगंज: जिला के बरहेट थाना क्षेत्र की रहने वाली एक आदिवासी लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर दलाल ने दिल्ली ले जाकर बेच दिया. लड़की किसी तरह भागकर एमपी पहुंची. जहां पुलिस ने थाना परिसर में उसे बेहोश पड़ा पाया.

जानकारी देती बाल संरक्षण पदाधिकारी

एमपी पुलिस ने बरहेट थाना से सपंर्क किया और लड़की की सूचना दी. बरहेट थाना पुलिस और एक समाज सेवी संस्था के सहयोग से लड़की को सकुशल उसके घर पहुंचाया गया.

Intro:साहिबगंज/धनबाद--- जिला के बरहेट थाना अंतर्गत श्रीरामपुर की गांव की रहने वाली एक आदिवासी लड़की को नौकरी दिलाने के नाम पर दलाल दिल्ली लेकर गया था आदिवासी लड़की को कहीं काम पर रखवा दिया था। आदिवासी लड़की के साथ कुछ गलत हरकत होने पर छत से कूद पड़ी और अपनी आबरू बचाते हुए लगभग 70 तक पैदल गई और मध्यप्रदेश के सीधी थाना को बिहोश की हालत में मिली। भूखे प्यासे रहने पर बेहोश हो गई और मध्य प्रदेश के सीधी थाना पुलिस को बरामद हुई सीधी थाना के पुलिस बरहेट के थाना को सूचना दिया और बरहट थाना पुलिस और धनबाद का एक समाज सेवी संस्था के सहयोग से यह बच्ची सकुशल वापस अपने घर पहुंची।

साहिबगंज-- जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी का बाइट और बरहेट का visual फ़ाइल कर रहा हूं।
धनबाद --धनबाद से राजाराम पांडे एनजीओ का संस्थापक अंकित राज गढ़िया का बाइट और visual फ़ाइल करेंगे।



Body:ययक्सिदयड


Conclusion:Hडीड्स6स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.