साहिबगंज: नगर थाना अंतर्गत पुरानी साहिबगंज में एक लड़की का कान काटने का मामला सामने आया है. इस मामले में लड़की के परिजनों ने घटना के दिन ही नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद दबंगों ने फिर से पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की है. वहीं इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने के बाद रविवार को पीड़ित परिवार मीडिया के सामने आया और विस्तार से पूरी घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढे़ं: साहिबगंज में महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
दीपावली के दिन 4 नवंबर को पुरानी साहिबगंज के रहने वाले निर्मल चौधरी की बेटी पूजा कुमारी और पड़ोसी फेकू यादव, लाल सिंह यादव, गणेश, ढूढन यादव के बीच विवाद हुआ था. निर्मल चौधरी के दरवाजे पर कूड़ा-कचरा फेंक दिया गया था. जिसको लेकर दोनों के बीच आपस में विवाद हुआ. विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि फेकू यादव, लाल सिंह यादव, गणेश, ढूढन यादव के परिजनों ने मिलकर पूजा कुमारी के घर जाकर उसका एक कान अस्तूरा से काट दिया.
दबंगों ने पीड़ित परिवार को दी धमकी
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने नगर थाना में आवेदन दिया और कार्रवाई करने की मांग की. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने के बाद दबंगों का मन बढ़ गया. जिसके बाद सबने मिलकर फिर से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. नगर थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. सभी आरोपियों को नोटिस दिया गया है. उन्होंने कहा कि लड़की की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आईओ को सौंप दिया जाएगा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.