साहिबगंज: झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति ने बुधवार को साहिबगंज जिले का दौरा किया. साहिबगंज जिला परिसदन में समिति के सभापति सरयू राय ने सभी विभागों में अब तक हुए प्रगति कार्यों की समीक्षा की. सभापति ने कहा जिले में पत्थर खनन का कार्य वृहत पैमाने पर होता है. इससे राजस्व की प्राप्ति तो होती है लेकिन अवैध खनन के कारण पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचाता है. अवैध खनन पर जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही अवैध खनन को सख्ती से बंद करवाना चाहिए. सभापति ने सड़क निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, भवन निर्माण की भी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: बीजापुर की तरह 9 साल पहले बूढ़ापहाड़ में भी माओवादियों ने किया था जवान का अपहरण, जानें कैसे हुई थी रिहाई
कई योजनाओं की हुई समीक्षा
सभापति ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक कल्याण, स्कूली शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, पर्यटन, कला, खेलकूद विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की. सामान्य प्रयोजन समिति के अन्य सदस्यों विधायक मथुरा प्रसाद महतो, दीपिका पांडेय, अनंत ओझा ने भी क्रमवार विभिन्न विभागों की समीक्षा की.