ETV Bharat / state

साहिबगंज: अवैध डंपिंग से खतरे में गंगा का अस्तित्व - गंगा समिति सदस्य

साहिबगंज में गंगा घाट पर इन दिनों अवैध रूप से पत्थर, चिप्स, डस्ट का डंपिंग हो रहा है. पिछले दिनों दर्जनों नाव को जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जब्त और लाइसेंस को सीज किया गया था, लेकिन पत्थर व्यवसायियों का दुस्साहस परवान पर चढ़ा हुआ है. नियम और कानून के अनदेखी कर गंगा किनारे अवैध रूप से डंपिंग कर रहे हैं और नाव से बिहार और बंगाल पत्थर और चिप्स भेज रहे हैं.

illegal dumping in shahibganj
अवैध डंपिंग से खतरे में गंगा का अस्तित्व
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 12:54 PM IST

साहिबगंज: गंगा घाट पर इन दिनों अवैध रूप से पत्थर, चिप्स, डस्ट का डंपिंग हो रहा है. धड़ल्ले से गंगा नदी के रास्ते बिहार और बंगाल के लिए नाव से ले जाया जा रहा है. अवैध डंपिंग से गंगा में गाद बढ़ रहा है. इसे नहीं रोका गया तो गंगा का अस्तित्व और जलीय जीव जंतु एक दिन समाप्त हो जाएगा. हालांकि, जिला अधिकारी ने कहा कि मामले पर कार्रवाई होगी.

देखिए पूरी खबर

पिछले दिनों दर्जनों नाव को जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जब्त और लाइसेंस को सीज किया गया था, लेकिन पत्थर व्यवसायियों का मनोबल परवान पर चढ़ा हुआ है. नियम और कानून के अनदेखी कर गंगा किनारे अवैध रूप से डंपिंग कर रहे हैं और नाव से बिहार और बंगाल पत्थर और चिप्स भेज रहे हैं.

गंगा समिति सदस्य का कहना है कि गंगा में नाव से निकलने वाला मोबिल, डीजल से जलीय जीव जंतु को नुकसान पहुंच रहा है. अवैध डंपिंग से गंगा में गाद बढ़ रहा है. इसे नहीं रोका गया तो गंगा का अस्तित्व और जलीय जीव जंतु एक दिन समाप्त हो जाएंगे. जिला प्रशासन को इसमें गंभीर होने की जरूरत है. उपायुक्त से जब इस संदर्भ में बात की गई तो कहा कि किसी भी सूरत में अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा. चाहे पर्यावरण से जुड़ा मामला हो या गंगा संरक्षण से जुड़ा मामला हो. इसके लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी अवैध रूप से चल रहे नाव को जब्त किया गया है और यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

जिले के सकरीगली समदा घाट, मदनसाही घाट और गरम घाट सहित कई घाटों पर रोजाना रात के 12 बजे के बाद और सुबह के 10 बजे के पहले तक गंगा किनारे धड़ल्ले से अवैध रूप से पत्थर, चिप्स नाव के सहारे ढुलाई हो रही है, जो बिहार और बंगाल ले जाया जा रहा है. जिला प्रशासन को निश्चित रूप से गंगा संरक्षण और जीव जंतु के संरक्षण के लिए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गंगा का अस्तित्व को बचाया जा सके.

साहिबगंज: गंगा घाट पर इन दिनों अवैध रूप से पत्थर, चिप्स, डस्ट का डंपिंग हो रहा है. धड़ल्ले से गंगा नदी के रास्ते बिहार और बंगाल के लिए नाव से ले जाया जा रहा है. अवैध डंपिंग से गंगा में गाद बढ़ रहा है. इसे नहीं रोका गया तो गंगा का अस्तित्व और जलीय जीव जंतु एक दिन समाप्त हो जाएगा. हालांकि, जिला अधिकारी ने कहा कि मामले पर कार्रवाई होगी.

देखिए पूरी खबर

पिछले दिनों दर्जनों नाव को जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जब्त और लाइसेंस को सीज किया गया था, लेकिन पत्थर व्यवसायियों का मनोबल परवान पर चढ़ा हुआ है. नियम और कानून के अनदेखी कर गंगा किनारे अवैध रूप से डंपिंग कर रहे हैं और नाव से बिहार और बंगाल पत्थर और चिप्स भेज रहे हैं.

गंगा समिति सदस्य का कहना है कि गंगा में नाव से निकलने वाला मोबिल, डीजल से जलीय जीव जंतु को नुकसान पहुंच रहा है. अवैध डंपिंग से गंगा में गाद बढ़ रहा है. इसे नहीं रोका गया तो गंगा का अस्तित्व और जलीय जीव जंतु एक दिन समाप्त हो जाएंगे. जिला प्रशासन को इसमें गंभीर होने की जरूरत है. उपायुक्त से जब इस संदर्भ में बात की गई तो कहा कि किसी भी सूरत में अवैध कारोबार नहीं करने दिया जाएगा. चाहे पर्यावरण से जुड़ा मामला हो या गंगा संरक्षण से जुड़ा मामला हो. इसके लिए जिला टास्क फोर्स कमेटी को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भी अवैध रूप से चल रहे नाव को जब्त किया गया है और यह कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा

जिले के सकरीगली समदा घाट, मदनसाही घाट और गरम घाट सहित कई घाटों पर रोजाना रात के 12 बजे के बाद और सुबह के 10 बजे के पहले तक गंगा किनारे धड़ल्ले से अवैध रूप से पत्थर, चिप्स नाव के सहारे ढुलाई हो रही है, जो बिहार और बंगाल ले जाया जा रहा है. जिला प्रशासन को निश्चित रूप से गंगा संरक्षण और जीव जंतु के संरक्षण के लिए कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गंगा का अस्तित्व को बचाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.