सहिबगंजः जिले का एकमात्र मनोरंजन का साधन गंगा विहार पार्क है जहां बच्चे और अभिभावक कुछ देर के लिए शांति के साथ मनोरंजन कर सुकून महसूस कर सकते हैं. विगत कुछ सालों से इस पार्क में देख-रेख के अभाव में बच्चों का झूला टूट गया था. चारो तरफ जंगल ही जंगल हो गया था. लेकिन इस बार जिला प्रशासन की तरफ से इस लॉकडाउन में इस पार्क में काम कराने का मौका मिला.
बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से इस बार बच्चों के लिए नए झूले लगाए जा रहे हैं. वहीं, आकर्षक रूप में हाथी और मोर भी दिखाया जा रहा है. पार्क में कई जगह आकर्षक तोरण द्वार लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही सुबह-शाम टहलने वाले लोगों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है. वॉकिंग करने वाले लोग इस ओपन जिम का फायदा उठाकर अपना स्वास्थ्य ठीक कर सकेंगे. साथ ही इस बार गंगा विहार पार्क में म्यूजिक सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि बच्चों के साथ आनेवाले अभिभावक भी मनोरंजन कर सके. कहा जाय तो पहले की अपेक्षा इस बार जिलेवासियों को अलग तरह का गंगा विहार पार्क मिलने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-1 लाख का इनामी नक्सली तूफान गिरफ्तार, पांच निजी गार्डों की हत्या समेत कई कांडों का है आरोपी
गंगा विहार पार्क में काम कर रहे कर्मचारी ने कहा की युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. लॉकडाउन में रुक-रुककर काम हो रहा है फिर भी बहुत जल्द इस बार आकर्षक रूप में इस पार्क को सजाया जा रहा है. दूसरी तरफ उपायुक्त ने कहा की इस पार्क को तैयार करने के साथ एक कमेटी बनायी जाएगी ताकि पार्क की देख-रेख हो सके. पार्क में आने वाले लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी रहेगी.
निश्चित रूप से लॉकडाउन के बाद जिलेवासियों को नए और आकर्षक रूप में जिला गंगा विहार पार्क देखने को मिलेगा. सड़क से इन करने साथ और पार्क के अंदर मन को लुभाने वाली प्रतिमा, चित्रकारी और रंग-रोगन से मन प्रफुल्लित हो जाएगा. बच्चों को नए-नए खेलने का साधन देखने को मिलेगा और गीत-संगीत से अभिभावक भी मनोरंजन का लाभ उठा पाएंगे.