साहिबगंज: झारखंड में अपराधी मासूम लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं. अभी हाल ही में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शुक्रवार रात 12 बजे दो युवकों ने युवती को घर से उठा लिया और घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में 13 साल की मासूम से हैवानियत, एक युवक गिरफ्तार
जबरन घर से युवती को उठाया
पहले से तीन युवक खेत में मौजूद थे. सभी युवकों ने दुष्कर्म को अंजाम दिया. पुलिस के आने की आहट सुनने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित हालत में युवती को वहां से थाने लेकर आ गई. हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गए.
पीड़िता का बयान
पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि सभी युवकों को वो पहचानती है. आरोपियों के सामने आने पर पहचान लेगी. उसने ये भी कहा कि मां के मरने के बाद वो बचपन से अपने मामा के घर पर रहती थी. बीती रात जब खाना खाने के बाद कमरे में वो सो रही थी, तो दो युवक आए और जबरन अपने साथ ले गए. शोर मचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसी को नहीं बुला पाई. बरहाड़वा थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम परिजनों ने नामजद युवकों के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज कराई है. सभी आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त(police arrest) में होंगे. पुलिस आरोपियों का पता लगते ही सख्त कार्रवाई करेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.