ETV Bharat / state

साहिबगंज में टूटा वज्रपात का कहर, धनरोपनी कर लौट रही 4 महिलाओं की मौत - झारखंड समाचार

साहिबगंज में वज्रपात ने चार महिलाओं की जान ले ली. ये सभी महिलाएं धान रोपनी कर खेतों से लौट रही थी. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मुआवजे की कार्रवाई भी पूरी कर ली गई है.

शव के साथ रोते-बिलखते परिजन
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:57 AM IST

साहिबगंज: बारिश का मौसम आते ही वज्रपात की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. आए दिन लोग आसमानी कहर का शिकार होते जा रहे हैं, ताजा मामला बेलपहाड़ी गांव का है जहां वज्रपात से चार महिलाओं की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिले के कोटलपोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत में सुबह-सुबह वज्रपात की कहर से चार महिलाओं की मौत हो गई. जिसमें बेलपहाड़ी एक ही गांव की तीन महिला और बगल के गांव की एक महिला की मौत ठनका के चपेट में आने से हो गयी और साथ में एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसका इलाज पश्चिम बंगाल के मालदा में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- CM के गृह जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, पहाड़ी इलाकों के लोग 'भगवान भरोसे'

एक साथ चार महिलाओं की मौत होने से परिजनों में कहर टूट गया है. रो-रोकर बुरा हाल है. मरने वालों में 54 वर्षीय महिला मिंज, 25 साल की राजो लकड़ा 40 मैनो कुजूर और 30 साल की मंजू लकड़ा शामिल है.घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटालपोखर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, बरहरवा सीओ को बुलाकर मुवावजा देने की तैयारी चल रही है.

साहिबगंज: बारिश का मौसम आते ही वज्रपात की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. आए दिन लोग आसमानी कहर का शिकार होते जा रहे हैं, ताजा मामला बेलपहाड़ी गांव का है जहां वज्रपात से चार महिलाओं की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिले के कोटलपोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत में सुबह-सुबह वज्रपात की कहर से चार महिलाओं की मौत हो गई. जिसमें बेलपहाड़ी एक ही गांव की तीन महिला और बगल के गांव की एक महिला की मौत ठनका के चपेट में आने से हो गयी और साथ में एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई जिसका इलाज पश्चिम बंगाल के मालदा में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- CM के गृह जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, पहाड़ी इलाकों के लोग 'भगवान भरोसे'

एक साथ चार महिलाओं की मौत होने से परिजनों में कहर टूट गया है. रो-रोकर बुरा हाल है. मरने वालों में 54 वर्षीय महिला मिंज, 25 साल की राजो लकड़ा 40 मैनो कुजूर और 30 साल की मंजू लकड़ा शामिल है.घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटालपोखर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर, बरहरवा सीओ को बुलाकर मुवावजा देने की तैयारी चल रही है.

Intro:बज्रपात का टूटा कहर, धनरोपनी कर लौट रही चार महिला की हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल।
स्टोरी-सहिबगंज-- कोटलपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत अहले सुबह वज्रपात की कहर से चार महिला की मौत हो गई। जिसमे बेलपहाडी एक ही गॉव की तीन महिला और बगल के गॉव की एक महिला की मौत ठनका के चपेट में आने से जगह पर ही मौत हो गयी और साथ मे एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी जिसका ईलाज पंचिम बंगाल के मालदा जिला चल रहा है।
एक साथ चार महिला की मौत ठनका की चपेट में आने से परिजनों में कहर टूट गया है रो रो कर बुरा हाल है। मारने वालों में महिला मिंज- 54 वर्ष, राजो लकड़ा-25 वर्ष, मैनो कुजूर-40 वर्ष,मंजू लकड़ा-30 बर्ष है।
कोटालपोखर थाना मामले की जांच में जुट चुकी है बरहरवा सीओ को बुलाकर आपदा के तहत मुवावजा देने की तैयारी चल रही है।
Body:फहफदConclusion:दग्गजगफग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.