साहिबगंज: जिला के वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज शुक्रवार देर शाम साहिबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल पहुंचा था. शनिवार को जिला प्रशासन ने क्रूज से आए विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया. इस दौरान क्रूज के यात्रियों एवं आगंतुकों का साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा समेत जिला के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया. इसके अलावा आगंतुकों का पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ भी स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: समय से पहले साहिबगंज पहुंचा काशी से चला गंगा विलास क्रूज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दो दिन पहले साहिबगंज पहुंच गया क्रूज: मालूम हो कि यह क्रूज 23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचने वाला था, जो दो दिन पहले यानी 20 जनवरी की शाम को ही साहिबगंज पहुंच चुका था. शुक्रवार की शाम से ही क्रूज साहिबगंज में ठहरा रहा. जिला प्रशासन द्वारा क्रूज और उनमें आए यात्रियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. उनके लिए सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई थी.
मल्टीमॉडल टर्मिनल के भ्रमण के साथ ग्रामीणों से भी मिले विदेशी यात्री: उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में स्विट्जरलैंड एवं अन्य जगहों से आए यात्रियों को शनिवार को मल्टीमॉडल टर्मिनल का भ्रमण कराया गया. वहीं आगंतुकों ने समीप के गांव का भ्रमण भी किया. इस दौरान उन्होंने बच्चे, बूढ़े और बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए गांव की तस्वीर खींची और झारखंड के गांव से जुड़े स्मरण भी अपने साथ ले गए. यात्रियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा झारखंड में अच्छी धूप है, साथ ही यहां का वातावरण भी शांत है.
यात्रियों ने की झारखंड और झारखंड के लोगों की प्रशंसा: यात्रियों ने ग्रामीणों को नमस्ते और जोहार करते हुए उनके विषय में जाना. उनसे बातचीत के दौरान सैलानियों ने कहा कि यह उनके लिए जीवन के सबसे सुनहरे स्मरण में से एक है और वह इस अनुभव को हमेशा याद रखेंगे. सैलानियों ने कहा कि झारखंड के लोग बेहद मित्रता पूर्वक स्वभाव रखते हैं. साथ ही जिला प्रशासन के लोगों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया है. इसके लिए सभी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी दिया.
यात्रियों को दिए गए ये भेंट: इधर विधायक अनंत ओझा, डीसी राम निवास यादव और एसपी किस्पोट्टा की ओर से इन विदेशी यात्रियों को साहिबगंज की प्रसिद्ध सिल्क से बने स्कार्फ एवं मोमेंटो आदि भेंट किये गए. वहीं, उपायुक्त एवं विधयाक राजमहल समेत सभी पदाधिकारियों ने इन विदेशी यात्रियों को क्रूज तक छोड़कर अलविदा किया.
Ganga Vilas Cruise से आए यात्रियों को भा गया झारखंड, स्वागत और सम्मान से हुए अभिभूत, की खूब प्रशंसा
साहिबगंज पहुंचे गंगा विलास क्रूज के यात्रियों का जिला प्रशासन ने भव्य स्वागत किया. जिसके बाद स्विट्जरलैंड से आए यात्रियों को मल्टीमॉडल टर्मिनल का भ्रमण भी कराया गया. विदेशी आगंतुकों ने साहिबगंज के गांवों का भी भ्रमण किया और ग्रामीणों से बातें भी की. वे यहां काफी खुश नजर आए. सभी ने झारखंड और झारखंड को लोगों की प्रशंसा की. इधर जिला प्रशासन की ओर से उन्हें साहिबगंज के प्रसिद्ध सिल्क स्कार्फ और मोमेंटो भेंट के रूप में दिया गया.
साहिबगंज: जिला के वाराणसी से चला गंगा विलास क्रूज शुक्रवार देर शाम साहिबगंज के मल्टी मॉडल टर्मिनल पहुंचा था. शनिवार को जिला प्रशासन ने क्रूज से आए विदेशी मेहमानों का भव्य स्वागत किया. इस दौरान क्रूज के यात्रियों एवं आगंतुकों का साहिबगंज डीसी राम निवास यादव, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा समेत जिला के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया. इसके अलावा आगंतुकों का पारंपरिक आदिवासी नृत्य के साथ भी स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें: समय से पहले साहिबगंज पहुंचा काशी से चला गंगा विलास क्रूज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दो दिन पहले साहिबगंज पहुंच गया क्रूज: मालूम हो कि यह क्रूज 23 जनवरी को साहिबगंज पहुंचने वाला था, जो दो दिन पहले यानी 20 जनवरी की शाम को ही साहिबगंज पहुंच चुका था. शुक्रवार की शाम से ही क्रूज साहिबगंज में ठहरा रहा. जिला प्रशासन द्वारा क्रूज और उनमें आए यात्रियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. उनके लिए सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई थी.
मल्टीमॉडल टर्मिनल के भ्रमण के साथ ग्रामीणों से भी मिले विदेशी यात्री: उपायुक्त रामनिवास यादव के नेतृत्व में स्विट्जरलैंड एवं अन्य जगहों से आए यात्रियों को शनिवार को मल्टीमॉडल टर्मिनल का भ्रमण कराया गया. वहीं आगंतुकों ने समीप के गांव का भ्रमण भी किया. इस दौरान उन्होंने बच्चे, बूढ़े और बुजुर्गों से मुलाकात करते हुए गांव की तस्वीर खींची और झारखंड के गांव से जुड़े स्मरण भी अपने साथ ले गए. यात्रियों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा झारखंड में अच्छी धूप है, साथ ही यहां का वातावरण भी शांत है.
यात्रियों ने की झारखंड और झारखंड के लोगों की प्रशंसा: यात्रियों ने ग्रामीणों को नमस्ते और जोहार करते हुए उनके विषय में जाना. उनसे बातचीत के दौरान सैलानियों ने कहा कि यह उनके लिए जीवन के सबसे सुनहरे स्मरण में से एक है और वह इस अनुभव को हमेशा याद रखेंगे. सैलानियों ने कहा कि झारखंड के लोग बेहद मित्रता पूर्वक स्वभाव रखते हैं. साथ ही जिला प्रशासन के लोगों ने भी उनका भरपूर सहयोग किया है. इसके लिए सभी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को धन्यवाद भी दिया.
यात्रियों को दिए गए ये भेंट: इधर विधायक अनंत ओझा, डीसी राम निवास यादव और एसपी किस्पोट्टा की ओर से इन विदेशी यात्रियों को साहिबगंज की प्रसिद्ध सिल्क से बने स्कार्फ एवं मोमेंटो आदि भेंट किये गए. वहीं, उपायुक्त एवं विधयाक राजमहल समेत सभी पदाधिकारियों ने इन विदेशी यात्रियों को क्रूज तक छोड़कर अलविदा किया.