साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल स्थित राधानगर के दियारा क्षेत्र में बुधवार दोपहर गेहूं की खेत में भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. हालांकि, दमकल विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-पाकुड़ में गेंहू के खेत मे लगी भीषण आग, लाखों के फसल जलकर खाक
कई किसानों की फसल जलकर राख
स्थानीय लोगों के अनुसार, बुधवार सुबह से ही काफी तेज हवा चल रही थी और गेहूं भी लगभग पूरी तरह पक गई है. कटनी भी जारी है. इसी कड़ी में दियारा में गेहूं काटने के बाद खेत में बचे हुए खरपतवार को एक खेत के मालिक ने वहीं पर आग लगा दी. इसके बाद आग की चिंगारी दूसरे खेतों में पड़ गई और देखते ही देखते कई किसानों के खेतों की फसल जलकर राख हो गई.
आर्थिक सहयोग की अपील
इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल मामले की सूचना अग्निशमन विभाग दी. मौके पर सूचना पाकर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में लगी हुई है. जिन किसानों के फसल जले हैं, उन्होंने जिला प्रशासन से आर्थिक सहयोग की अपील की है.