ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ साहिबगंज में भी FIR, सोमवार से गिरफ्तारी होने तक अनशन करेगी जिला कांग्रेस

रविवार शाम में साहिबगंज जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया. देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात अपने एफआईआर में कही है. साथ ही पार्टी सोमवार से दीपक प्रकाश की गिरफ्तारी ना होने तक भूख हड़ताल करेगी.

fir against bjp state president deepak praksh in sahibganj
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ साहिबगंज में भी FIR दर्ज
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:48 AM IST

साहिबगंजः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश अपने बयान को लेकर लगातर विपक्ष के निशाने पर है. इसी कड़ी में साहिबगंज जिला कांग्रेस भी काफी मुखर हो चला है. रविवार शाम जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया और उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात अपनी एफआईआर में दर्ज कराई है.

जानकारी देते जिला कांग्रेस अध्यक्ष

राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह का केस चलना चाहिए क्योंकि वो निर्वाचित सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. दुमका और बेरमो उपचुनाव में जनता को भटकाना चाहते हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि उपचुनाव के बाद दो महीना के अंदर झारखंड में सरकार बनाएंगे. इनकी मंशा साफ है कि ये लोकतंत्र का गला घोंटना चाहते हैं, जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं. इस तरह की बातों से राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी!

दीपक प्रकाश की गिरफ्तारी तक करेंगे भूख हड़ताल

जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर थाना राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए एफआईआर दर्ज किया है, सोमवार को सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे. गांधी चौक पर कांग्रेस कमिटी के सभी कार्यकर्ता के साथ अनशन पर बैठेंगे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

साहिबगंजः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश अपने बयान को लेकर लगातर विपक्ष के निशाने पर है. इसी कड़ी में साहिबगंज जिला कांग्रेस भी काफी मुखर हो चला है. रविवार शाम जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया और उनपर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की बात अपनी एफआईआर में दर्ज कराई है.

जानकारी देते जिला कांग्रेस अध्यक्ष

राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश

कांग्रेस जिला अध्यक्ष का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ राजद्रोह का केस चलना चाहिए क्योंकि वो निर्वाचित सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. दुमका और बेरमो उपचुनाव में जनता को भटकाना चाहते हैं. आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि उपचुनाव के बाद दो महीना के अंदर झारखंड में सरकार बनाएंगे. इनकी मंशा साफ है कि ये लोकतंत्र का गला घोंटना चाहते हैं, जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं. इस तरह की बातों से राजद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी!

दीपक प्रकाश की गिरफ्तारी तक करेंगे भूख हड़ताल

जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर थाना राजद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए एफआईआर दर्ज किया है, सोमवार को सुबह के 9 बजे से शाम के 5 बजे तक भूख हड़ताल करेंगे. गांधी चौक पर कांग्रेस कमिटी के सभी कार्यकर्ता के साथ अनशन पर बैठेंगे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी की मांग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.