साहिबगंज: जिले में लगातार बारिश होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इस बार खरीफ फसल बर्बाद हो चुका है. लगातार बारिश और खेत में धान डूबे रहने से पौधा सड़ने लगा है. हर एक पौधे में धान नजर आने लगा था. लेकिन किसान पर इस बार का बारिश वरदान बनकर नहीं बल्कि कहर बनकर टूटा है.
ये भी पढ़ें-कमांडरों का दावा, भीष्म टैंक के सामने नहीं टिक पाएंगे चीनी लाइट टैंक
उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस बार भारी बारिश से किसान के फसलों को काफी क्षति पहुंची है. बरहरवा और राजमहल क्षेत्र के निचले इलाकों में खेतों में लगातार 7 दिन से अधिक दिन पानी जमा रहने से यह समस्या आन पड़ी है. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र का सर्वे कराया जा रहा है सभी प्रखंड के अंचला अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट दें ताकि किसानों को क्षतिपूर्ति राशि दी जा सके.
जानकारी के अनुसार सोमवार से सर्वे का काम चालू हो जाएगा. वहीं, किसानों से अपील की गई है कि सर्वेकर्मी को सही-सही अपना रिपोर्ट दें ताकि भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके.