साहिबगंजः रोहिणी नक्षत्र की शुरूआत के साथ ही किसान को फसल बोने की चिंता सताने लगी है. अभी से किसान खेत की जुताई कर तैयार कर चुका है, बस इंतजार है तो बारिश और बीज का. बारिश हमेशा होती रहती है लेकिन बारिश के बाद समय पर बीज न मिलने से खेती प्रभावित हो सकती है और किसान को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी छलांग, शुक्रवार को मिले 93 नए पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 938
कृषि अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन में किसी प्रकार की कार्यशाला सरकार के साथ नहीं हुई है यही वजह है कि धान की बीज के लिए कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं. बीज न आने से किसान की परेशानी बढ़ सकती है. किसानों ने कहा कि खेती के लिए सरकार को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए. यदि बीज नहीं मिला तो किसान को मजबूरी में बाजारों से महंगे दाम पर धान का बीज खरीदना पड़ेगा. पहले ही लॉकडाउन की मार किसान झेल रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार और जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैये से किसान की परेशानी और बढ़ सकती है.