साहिबगंज: जिले के किसानों ने धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान जमा किया था. धान जमा किए हुए करीब डेढ़ महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक उनके खाते में पैसा नहीं आया है, जिससे अब वे मायूस हो चुके हैं.
पारिवारिक परिस्थिति हो रही है खराब
मामले में किसानों का कहना है कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में धान दिए हुए एक महीना से अधिक हो चुका है, लेकिन उनके धान की कीमत अभी तक नहीं मिला है. उनका कहना है कि नियम के अनुसार धान क्रय के एक हफ्ता के अंदर समर्थन मूल्य के साथ धान की कीमत देने का प्रावधान है, लेकिन डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कीमत और समर्थन मूल्य नहीं मिला है, जिससे पारिवारिक परिस्थिति खराब होती जा रही है.
ये भी पढ़ेंMGM कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, स्टूडेंट्स से मुलाकात कर समस्याओं से हुए अवगत-
समर्थन मूल्य के साथ मिलेगा धान की कीमत
वहीं, इस मामले में उप विकास आयुक्त ने कहा कि धान क्रय केंद्र में जो भी किसान अपना धान दिए हैं सभी आश्वस्त रहें. सभी को धान के समर्थन मूल्य के साथ पैसे उनके खाते में चला जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से उनकी बात हुई है. बहुत जल्द किसानों को समर्थन मूल्य के साथ धान की कीमत मिल जाएगा.