साहिबगंज: जिला में पहली बार राइस मिल खोलने की स्वीकृति जिला प्रशासन ने दे दी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की बैठक में आवेदकों के लोन स्वीकृत पर विचार हुआ और राइस मिल खोलने पर बोर्ड की बैठक में हरी झंडी मिली.
ये भी देखें- रांची नगर निगम कर्मियों का 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल, कामकाज होगा ठप
वहीं, विकास आयुक्त ने कहा कि जिला में धान की खेती वृहत पैमाने पर होती है. एक लंबे समय से राइस मिल की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसको लेकर प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के बैठक में दर्जनों आवेदकों में एक आवेदक राइस मिल को लेकर लोन सुकृति के लिए कोटेशन दिया था. जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में सुकृति हो गई है और जिला में राइस मिल खुलने से जिला के लिए एक उपलब्धि होगी और किसान के हित में भी कारगर साबित होगा.