ETV Bharat / state

जिला में राइस मिल खुलने से किसानों में खुशी की लहर, समय की बचत के साथ आमदनी बढ़ेगी - साहिबगंज में राइस मिल को मंजूरी

साहिबगंज में राइस मिल खोलने के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है. जिसके बाद से ही किसानों में खुशी की लहर है. किसानों का कहना है कि समय की बचत से साथ आय भी दोगुनी होगी.

farmers are happy with the opening of the rice mill in Sahibganj
किसान
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 10:07 PM IST

साहिबगंज: जिला में पहली बार राइस मिल खोलने की स्वीकृति जिला प्रशासन ने दे दी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की बैठक में आवेदकों के लोन स्वीकृत पर विचार हुआ और राइस मिल खोलने पर बोर्ड की बैठक में हरी झंडी मिली.

देखें पूरी खबर
जिसके बाद से ही जिला के किसानों में खुशी की लहर है. किसानों का कहना है कि राइस मिल से फसल का उचित दाम मिलेगा और कमाई बढ़ जाएगी. समय का बचत और चावल की मांग भी बाजारों में बढ़ेगी. राइस मिल नहीं होने से दूसरे जिला में जाना पड़ता था और औने-पौने दाम में धान को बेचना पड़ता था. वहीं, राइस मिल खुलने से समय का बचत होगा और धान की कुटाई कर चावल प्राप्त कर सकेंगे और व्यपारी को अच्छे दाम में बेंच पाएंगे.

ये भी देखें- रांची नगर निगम कर्मियों का 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल, कामकाज होगा ठप

वहीं, विकास आयुक्त ने कहा कि जिला में धान की खेती वृहत पैमाने पर होती है. एक लंबे समय से राइस मिल की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसको लेकर प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के बैठक में दर्जनों आवेदकों में एक आवेदक राइस मिल को लेकर लोन सुकृति के लिए कोटेशन दिया था. जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में सुकृति हो गई है और जिला में राइस मिल खुलने से जिला के लिए एक उपलब्धि होगी और किसान के हित में भी कारगर साबित होगा.

साहिबगंज: जिला में पहली बार राइस मिल खोलने की स्वीकृति जिला प्रशासन ने दे दी है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की बैठक में आवेदकों के लोन स्वीकृत पर विचार हुआ और राइस मिल खोलने पर बोर्ड की बैठक में हरी झंडी मिली.

देखें पूरी खबर
जिसके बाद से ही जिला के किसानों में खुशी की लहर है. किसानों का कहना है कि राइस मिल से फसल का उचित दाम मिलेगा और कमाई बढ़ जाएगी. समय का बचत और चावल की मांग भी बाजारों में बढ़ेगी. राइस मिल नहीं होने से दूसरे जिला में जाना पड़ता था और औने-पौने दाम में धान को बेचना पड़ता था. वहीं, राइस मिल खुलने से समय का बचत होगा और धान की कुटाई कर चावल प्राप्त कर सकेंगे और व्यपारी को अच्छे दाम में बेंच पाएंगे.

ये भी देखें- रांची नगर निगम कर्मियों का 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल, कामकाज होगा ठप

वहीं, विकास आयुक्त ने कहा कि जिला में धान की खेती वृहत पैमाने पर होती है. एक लंबे समय से राइस मिल की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसको लेकर प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के बैठक में दर्जनों आवेदकों में एक आवेदक राइस मिल को लेकर लोन सुकृति के लिए कोटेशन दिया था. जिसको लेकर बोर्ड की बैठक में सुकृति हो गई है और जिला में राइस मिल खुलने से जिला के लिए एक उपलब्धि होगी और किसान के हित में भी कारगर साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.