ETV Bharat / state

CM हेमंत सोरेन से बढ़ी बरहेटवासियों की उम्मीदें, मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का इंतजार

बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के झारखंड का मुख्यमंत्री बनने से यहां के लोगों में उम्मीदें बढ़ गयी हैं. उन्हें उम्मीद है कि सालों से मौजूद उनकी समस्याएं अब दूर हो जाएंगी.

Hemant Soren, हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:35 PM IST

साहिबगंज: बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के झारखंड का मुख्यमंत्री बनने से यहां के लोगों में आकांक्षाएं बढ़ गयी हैं. यहां का आदिवासी समाज आज भी मूलभूत सुविधा से महरूम है. आज भी यह समाज पोखर, तालाब के भरोसे है. इन बस्तियों में मुश्किल से एक या दो चापाकल नजर आते हैं, वह भी स्कूल के पास.

देखें पूरी खबर

बरहेटवासियों में खुशी
बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर बरहेटवासियों में खुशी की लहर है. यहां के लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी हैं, कि इस बार उन्हें पानी की किल्लत की समस्या से निजात मिलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब या पोखर ही पानी पीने या स्नान करने का एकमात्र साधन है. किसी गांव में एक चापाकल है, जिससे काफी परेशानी होती है. यहां के गांवों में सड़क और बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- रविंद्र नाथ महतो बने विधानसभा अध्यक्ष, परिजनों ने कहा- जनता की सेवा का मिला फल

अब दूर होगी मूलभूत समस्याएं
वहीं स्कूली छात्रों का कहना है कि अपने विधायक के मुख्यमंत्री बनने से यह आस जगी है कि यहां की समस्याओं का अब जल्द निदान हो जाएगा. निश्चित रूप से बरहेट विधान सभा के लोगों में काफी खुशी की लहर है. लोग खुशियां मना रहे हैं कि हमारा विधायक अब मुख्यमंत्री बन चुका है. अब यहां से पलायन रुकेगा, सड़क बिजली पानी जैसी समस्या का निदान होगा.

साहिबगंज: बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के झारखंड का मुख्यमंत्री बनने से यहां के लोगों में आकांक्षाएं बढ़ गयी हैं. यहां का आदिवासी समाज आज भी मूलभूत सुविधा से महरूम है. आज भी यह समाज पोखर, तालाब के भरोसे है. इन बस्तियों में मुश्किल से एक या दो चापाकल नजर आते हैं, वह भी स्कूल के पास.

देखें पूरी खबर

बरहेटवासियों में खुशी
बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर बरहेटवासियों में खुशी की लहर है. यहां के लोगों की अपेक्षाएं बढ़ी हैं, कि इस बार उन्हें पानी की किल्लत की समस्या से निजात मिलेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब या पोखर ही पानी पीने या स्नान करने का एकमात्र साधन है. किसी गांव में एक चापाकल है, जिससे काफी परेशानी होती है. यहां के गांवों में सड़क और बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- रविंद्र नाथ महतो बने विधानसभा अध्यक्ष, परिजनों ने कहा- जनता की सेवा का मिला फल

अब दूर होगी मूलभूत समस्याएं
वहीं स्कूली छात्रों का कहना है कि अपने विधायक के मुख्यमंत्री बनने से यह आस जगी है कि यहां की समस्याओं का अब जल्द निदान हो जाएगा. निश्चित रूप से बरहेट विधान सभा के लोगों में काफी खुशी की लहर है. लोग खुशियां मना रहे हैं कि हमारा विधायक अब मुख्यमंत्री बन चुका है. अब यहां से पलायन रुकेगा, सड़क बिजली पानी जैसी समस्या का निदान होगा.

Intro:सीएम हेमन्त सोरेन से बरहेट वासियो की उम्मीदे बढ़ी। लोग अपने मुख्यमंत्री से पानी सहित मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का करने लगे इंतजार।
-------- बरहेट विधायक हेमन्त सोरेन का झारखण्ड का मुख्यमंत्री बनने से यहां के लोगो मे आकांक्षाएं बढ़ गयी है। यहां के आदिवासी समाज आज भी मूलभूत सिविधा से कोसो दूर है आज भी यह समाज पोखर,तालाब का पानी पीने,बर्तन साफ करने और मवेशियों को धोने का काम करते है। आज भी इन आदिवासी समाज के बस्तियों में मुश्किल से एक या दो चापाकल नजर आता है वह भी स्कूल के पास।



Body:बरहेट विधायक हेमन्त सोरेन अब सूबे के सीएम बने।बिजली,पानी ,सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर लोगो की उम्मीदे बढ़ी।
स्टोरी--साहिबगंज-- बरहेट विधायक हेमन्त सोरेन का झारखण्ड का मुख्यमंत्री बनने से यहां के लोगो मे आकांक्षाएं बढ़ गयी है। यहां के आदिवासी समाज आज भी मूलभूत सिविधा से कोसो दूर है आज भी यह समाज पोखर,तालाब का पानी पीने,बर्तन साफ करने और मवेशियों को धोने का काम करते है। आज भी इन आदिवासी समाज के बस्तियों में मुश्किल से एक या दो चापाकल नजर आता है वह भी स्कूल के पास।
vo 1- बरहेट विधायक हेमंत सोरेन का झारखंड का मुख्यमंत्री बनने पर बरहेट वासियों में खुशी की लहर है। यहां के लोगों में काफी अपेक्षाएं बढ़ी है इस बार बरहेट में पानी की किल्लत की समस्या से निजात मिलेगा ।स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब या पोखर के सहारे पानी पीने या स्नान करने का एकमात्र साधन है किसी किसी गांव में एक चापाकल है जिससे काफी परेशानी होती है घंटों इंतजार करना पड़ता है हेमंत सोरेन इस बार हमारा विधायक से मुख्यमंत्री बने हैं तो इनसे इस बार काफी आशा है इस बार विकास नही हुआ तो कभी नही होगा।
बाइट - स्थानीय,1,2
vo 2-किसी ने कहा कि बरहेट में खासकर गांव में सड़क और बिजली की समस्या जस के तस बनी हुई है कहीं-कहीं सड़क बना है तो कहीं कच्ची रास्ते से आना जाना पड़ता है जिससे बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है। स्कूली छात्रा का कहना है कि अपने विधायक का मुख्यमंत्री बन जाने से यही आशा लगाए हुए हैं कि सड़क की समस्या दूर हो। हर गांव गांव में चापाकल की व्यवस्था हो। बिजली सही समय पर मिले जिससे हम लोगों को पढ़ने और शुद्ध पानी मिलने में सुविधा मिल सके।
बाइट-1,2,3-- स्थानीय
fvo-निश्चित रूप से बरहेट विधान सभा के लोगों में काफी खुशी की लहर है लोग झूम नाच गा रहे हैं खुशियां मना रहे हैं कि हमारा विधायक अब मुख्यमंत्री बन चुका है अब यहां से पलायन रुकेगा सड़क बिजली पानी जैसी समस्या का निदान होगा। बरहेट सदर अस्पताल में डॉक्टर के समस्या खत्म होगी। अब देखना यह होगा कि बेहट की जनता आशा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कितना खड़ा उतर पाते हैं।
शिव शंकर कुमार,ईटीवी भारत,साहिबगंज




Conclusion:निश्चित रूप से बरहेट विधान सभा के लोगों में काफी खुशी की लहर है लोग झूम नाच गा रहे हैं खुशियां मना रहे हैं कि हमारा विधायक अब मुख्यमंत्री बन चुका है अब यहां से पलायन रुकेगा सड़क बिजली पानी जैसी समस्या का निदान होगा। बरहेट सदर अस्पताल में डॉक्टर के समस्या खत्म होगी। अब देखना यह होगा कि बेहट की जनता आशा पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कितना खड़ा उतर पाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.