साहिबगंज: झारखंड राज्य एथलेटिक्स एसोसिएशन रांची और बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 15 से 16 जुलाई तक बोकारो के चंदनकियारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रथम झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-18 और अंडर 20 बालक-बालिका चैंपियनशिप में 18 वर्ष आयु वर्ग में साहिबगंज के लाल नीरज कुमार यादव ने जेवलिन थ्रो में और 20 वर्ष आयु वर्ग में शिवम कुमार ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. साथ ही बालिका 18 वर्ष आयु वर्ग में साहिबगंज की बेटी सुहाना प्रवीण ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीत को जिले का मान बढ़ाया है.
साहिबगंज के अन्य खिलाड़ियों ने भी किया सराहनीय प्रदर्शनः बताते चलें कि साहिबगंज जिले से कुल 10 एथलीटों ने चैंपियनशिप में भाग लिया था. जिसमें नीरज, शिवम और सुहाना के अलावा अन्य एथलीटों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया. इस मौके पर चंदनकियारी में कोच योगेश यादव, अशोक कुमार, टीम मैनेजर निमाइ चौधरी, तकनीकी पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे. वहीं खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले के उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव माधव चंद्र घोष, कल्याण श्रीवास्तव, संतोष टिंकू समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी है.
खिलाड़ियों ने किया था अच्छी तरह से अभ्यासः जिले के खेल प्रेमियों को विश्वास था कि इस बार साहिबगंज के खिलाड़ी स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीत कर आएंगे. ऐसा कभी नहीं हुआ है कि साहिबगंज के खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एथलेटिक्स कोच योगेश यादव ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने साहिबगंज में अच्छी तरह से अभ्यास किया था. कई खिलाड़ी पूर्व में राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम का विस्तारीकरण हो जाता और खिलाड़ियों को सुविधा मिलती तो खिलाड़ी और भी अच्छा प्रदर्शन करते. उन्होंने कहा कि साहिबगंज आकांक्षी जिला घोषित है. इस कारण सरकारा से फंड मिलता है. उपायुक्त का सहयोग भी खिलाड़ियों को हमेशा मिलता है.