साहिबगंज: भूतपूर्व सैनिक पूरे परिवार संग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. इस दौरान सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. 31 जनवरी को थल सेना से रिटायर्ड होकर सैनिक अमित तोदी घर आए थे और अपनी जमीन पर घर बनाने लगे. इस दौरान भूमाफियाओं ने काम को रोकवा दिया.
ये भी पढ़ें-नियोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे मजदूर, कंपनी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
प्रशासन ने कही थी न्याय दिलाने की बात
इसके बाद भूतपूर्व सैनिक ने प्रशासन से काफी मदद की गुहार लगाई, लेकिन न्याय नहीं मिल पाया. न्याय नहीं मिलने पर रविवार को वे पूरे परिवार संग भूख हड़ताल पर बैठ गए. भूतपूर्व सैनिक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से सांत्वना दिया गया था कि उनकी मांग जायज है. भूमाफियाओं ने गलत काम किया है. 3 से 4 दिनों में आवश्यक कार्रवाई कर जमीन को कब्जा करवा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला.
न्याय की गुहार
बता दें कि पिछले दिनों परिवार संग उन्होंने धरना दिया था. प्रशासन के समक्ष सैनिक ने जमीन का पेपर भी दिखाया था. इसके बाद प्रशासन ने सांत्वना देकर हड़ताल समाप्त करवा दिया था कि उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला. इसके बाद वे अब पूरे परिवार संग भूख हड़ताल पर बैठ गए और न्याय की गुहार लगा रहे हैं.