साहिबगंज: झारखंड में चुनावी बिगुल बजते ही सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसके साथ ही जनता अपने होने वाले विधायक में क्या खूबियां चाहती है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जनता से इस बाबत बातचीत की. जनता का साफ कहना है कि उन्हें इस बार समझौता बर्दाश्त नहीं, उनका विधायक कर्मठ, विकासशील, पढ़ा-लिखा और ईमानदार चाहिए.
बोरियो विधानसभा की बात करें, तो यह क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यह विधानसभा सीट आदिवासी बहुल है. यहां लोग लकड़ी बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं. बोरियो विधानसभा में पहाड़ हैं, जहां पत्थर उद्योग पनपता है. व्यवसाई इसी क्षेत्र से व्यवसाय करके अपना रोजगार करते हैं.
ये भी पढ़ें- कोयलांचल की इस सीट पर तीन बार खिल चुका है 'कमल', लाल झंडे से मिलती है कड़ी चुनौती
इस विधानसभा सीट की मिर्जाचौकी बाजार में ईटीवी भारत ने जनता से जाना कि वो इस बार किस तरह का विधायक चाहते हैं और यहां की क्या मूलभूत समस्याएं क्या हैं, जिससे इस बार विधायक उन्हें निदान दिलाए. बोरियो विधानसभा की जनता का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या जाम की है. इस विधानसभा सीट के मांडरो, मिर्जाचौकी सहित कई जगहों पर भयावह जाम लगता है. वजह है भारी वाहनों का आवागमन. जाम लगने की वजह से स्कूली बच्चों का काफी परेशानी होती है. आम लोगों को आने जाने में बेहद परेशानियां उठानी पड़ती हैं.
वहीं, कुछ लोगों कहना है कि स्वास्थ्य की बहुत बड़ी समस्या है. बोरियो विधानसभा में डॉक्टर का घोर अभाव है. सप्ताह में 2 दिन डॉक्टर के बैठने से इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी होती है. लोगों को मजबूरन 30 किलोमीटर दूर साहिबगंज जिला अस्पताल में जाना पड़ता है. इसके साथ ही कुछ और लोगों का कहना है कि शिक्षकों की घोर कमी है. यहां ढंग का कोई कॉलेज या स्कूल नहीं है.
ये भी पढ़ें- कभी 'लालटेन' की लौ से जगमग था पलामू प्रमंडल, अब 'कमल' की फैली है महक, कभी उठ नहीं सका 'तीर-धनुष'
जनता का कहना है कि इस बार विधानसभा सीट पर ऐसा विधायक चाहिए जो कर्मठ और योग्य हो. जनता के दुख-सुख में भाग ले. अपने क्षेत्र का विकास करें, अपना अधिक से अधिक समय जनता के बीच गुजारे. लोगों का कहना है कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है. जलस्तर रोजाना कम होता जा रहा है. इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.