ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: ईटीवी भारत ने बोरियो विधानसभा सीट पर जनता से पूछा कैसा हो 'आप का विधायक' - Borio Assembly Seat

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर ईटीवी भारत ने बोरियो विधानसभा सीट की जनता से जाना कि वो अपने विधायक में क्या खूबियां चाहती है. इसके साथ ही जनता ने क्षेत्र की मुख्य समस्याओं पर भी चर्चा की.

ईटीवी भारत से बात करती बोरियो विधानसभा क्षेत्र की जनता
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 11:09 PM IST

साहिबगंज: झारखंड में चुनावी बिगुल बजते ही सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसके साथ ही जनता अपने होने वाले विधायक में क्या खूबियां चाहती है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जनता से इस बाबत बातचीत की. जनता का साफ कहना है कि उन्हें इस बार समझौता बर्दाश्त नहीं, उनका विधायक कर्मठ, विकासशील, पढ़ा-लिखा और ईमानदार चाहिए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बोरियो विधानसभा की बात करें, तो यह क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यह विधानसभा सीट आदिवासी बहुल है. यहां लोग लकड़ी बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं. बोरियो विधानसभा में पहाड़ हैं, जहां पत्थर उद्योग पनपता है. व्यवसाई इसी क्षेत्र से व्यवसाय करके अपना रोजगार करते हैं.

ये भी पढ़ें- कोयलांचल की इस सीट पर तीन बार खिल चुका है 'कमल', लाल झंडे से मिलती है कड़ी चुनौती

इस विधानसभा सीट की मिर्जाचौकी बाजार में ईटीवी भारत ने जनता से जाना कि वो इस बार किस तरह का विधायक चाहते हैं और यहां की क्या मूलभूत समस्याएं क्या हैं, जिससे इस बार विधायक उन्हें निदान दिलाए. बोरियो विधानसभा की जनता का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या जाम की है. इस विधानसभा सीट के मांडरो, मिर्जाचौकी सहित कई जगहों पर भयावह जाम लगता है. वजह है भारी वाहनों का आवागमन. जाम लगने की वजह से स्कूली बच्चों का काफी परेशानी होती है. आम लोगों को आने जाने में बेहद परेशानियां उठानी पड़ती हैं.

वहीं, कुछ लोगों कहना है कि स्वास्थ्य की बहुत बड़ी समस्या है. बोरियो विधानसभा में डॉक्टर का घोर अभाव है. सप्ताह में 2 दिन डॉक्टर के बैठने से इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी होती है. लोगों को मजबूरन 30 किलोमीटर दूर साहिबगंज जिला अस्पताल में जाना पड़ता है. इसके साथ ही कुछ और लोगों का कहना है कि शिक्षकों की घोर कमी है. यहां ढंग का कोई कॉलेज या स्कूल नहीं है.

ये भी पढ़ें- कभी 'लालटेन' की लौ से जगमग था पलामू प्रमंडल, अब 'कमल' की फैली है महक, कभी उठ नहीं सका 'तीर-धनुष'

जनता का कहना है कि इस बार विधानसभा सीट पर ऐसा विधायक चाहिए जो कर्मठ और योग्य हो. जनता के दुख-सुख में भाग ले. अपने क्षेत्र का विकास करें, अपना अधिक से अधिक समय जनता के बीच गुजारे. लोगों का कहना है कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है. जलस्तर रोजाना कम होता जा रहा है. इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

साहिबगंज: झारखंड में चुनावी बिगुल बजते ही सरगर्मी तेज हो चुकी है. इसके साथ ही जनता अपने होने वाले विधायक में क्या खूबियां चाहती है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जनता से इस बाबत बातचीत की. जनता का साफ कहना है कि उन्हें इस बार समझौता बर्दाश्त नहीं, उनका विधायक कर्मठ, विकासशील, पढ़ा-लिखा और ईमानदार चाहिए.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बोरियो विधानसभा की बात करें, तो यह क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यह विधानसभा सीट आदिवासी बहुल है. यहां लोग लकड़ी बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं. बोरियो विधानसभा में पहाड़ हैं, जहां पत्थर उद्योग पनपता है. व्यवसाई इसी क्षेत्र से व्यवसाय करके अपना रोजगार करते हैं.

ये भी पढ़ें- कोयलांचल की इस सीट पर तीन बार खिल चुका है 'कमल', लाल झंडे से मिलती है कड़ी चुनौती

इस विधानसभा सीट की मिर्जाचौकी बाजार में ईटीवी भारत ने जनता से जाना कि वो इस बार किस तरह का विधायक चाहते हैं और यहां की क्या मूलभूत समस्याएं क्या हैं, जिससे इस बार विधायक उन्हें निदान दिलाए. बोरियो विधानसभा की जनता का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या जाम की है. इस विधानसभा सीट के मांडरो, मिर्जाचौकी सहित कई जगहों पर भयावह जाम लगता है. वजह है भारी वाहनों का आवागमन. जाम लगने की वजह से स्कूली बच्चों का काफी परेशानी होती है. आम लोगों को आने जाने में बेहद परेशानियां उठानी पड़ती हैं.

वहीं, कुछ लोगों कहना है कि स्वास्थ्य की बहुत बड़ी समस्या है. बोरियो विधानसभा में डॉक्टर का घोर अभाव है. सप्ताह में 2 दिन डॉक्टर के बैठने से इस विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी होती है. लोगों को मजबूरन 30 किलोमीटर दूर साहिबगंज जिला अस्पताल में जाना पड़ता है. इसके साथ ही कुछ और लोगों का कहना है कि शिक्षकों की घोर कमी है. यहां ढंग का कोई कॉलेज या स्कूल नहीं है.

ये भी पढ़ें- कभी 'लालटेन' की लौ से जगमग था पलामू प्रमंडल, अब 'कमल' की फैली है महक, कभी उठ नहीं सका 'तीर-धनुष'

जनता का कहना है कि इस बार विधानसभा सीट पर ऐसा विधायक चाहिए जो कर्मठ और योग्य हो. जनता के दुख-सुख में भाग ले. अपने क्षेत्र का विकास करें, अपना अधिक से अधिक समय जनता के बीच गुजारे. लोगों का कहना है कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है. जलस्तर रोजाना कम होता जा रहा है. इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Intro:बोरियो विधानसभा की जनता का मिजाज।योग्य,कर्मठ ,दुख,सुख और क्षेत्र का करे विकास। जाने किस तरह विधायक से उम्मीद है।
शिक्षा स्वास्थ्य और पानी की घोर किल्लत से निजात दिलाएं।
जाम की समस्या से बोरियो विधानसभा का मिर्जाचौकी, मडरो बोरियों की जनता जूझ रही है जनता निजात चाहती है अपने नए विधायक से।



Body:बोरियो विधानसभा की जनता का मिजाज।योग्य,कर्मठ ,दुख,सुख और क्षेत्र का करे विकास। जाने किस तरह विधायक से उम्मीद है।
स्टोरी-साहिबगंज-- झारखंड में चुनावी बिगुल बजते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो चुकी है। साथी ही जनता भी अपने होने वाले विधायक से कुछ इस तरह का इच्छा रख रही हैं। जनता चाहती है इस बार बोरियों विधानसभा से कुछ इस तरह का विधायक मिले जो कर्मठ योग्य और लोगों के दुख सुख में शरीक हो और अपने क्षेत्र का विकास करें। एक रिपोर्ट
बोरियो विधानसभा के बाद करें तो यह क्षेत्र प्रकृति की गोद में बसा हुआ है। इस विधानसभा बहुल आदिवासी क्षेत्र है यहां का मुख्य साधन लोग पहाड़ों पर से लकड़ी बेचकर अपना जीविका पार्जन करते हैं ।बोरिओ विधानसभा में पहाड़ है जहां पत्थर उद्योग पनपता है ।व्यवसाई इसी क्षेत्र से व्यवसाय कर अपना रोजगार करते हैं और यहां की गरीब जनता है इस रोजगार से जुड़ कर अपना जीविकोपार्जन चलाती है।
विधानसभा को देखते हुए बोरियों विधानसभा के मिर्जाचौकी बाजार में यहां की जनता से यह जानने का प्रयास किया गया। इस बार किस तरह का विधायक चाहते हैं और यहां की क्या मूलभूत समस्या है जो इस बार विधायक से इच्छा रखते हैं।
बोरियो विधानसभा की जनता का कहना है कि जाम की समस्या बहुत बड़ी समस्या है ।बोरियो विधानसभा के इस विधानसभा के मांडरो, मिर्जाचौकी सहित कई जगहों पर भयावह जाम लगता है। वजह है भारी वाहनों का आवागमन। जाम लगने की वजह से स्कूली बच्चों का काफी परेशानी होता है। स्कूल छूटता है रोगी अस्पताल तक पहुंचेगी पहुंच नहीं पाता है। आम लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। इस बार जो भी विधायक होंगे कर्मठ योग्य हो और इन सबों का निदान करें।
कुछ लोगों कहना है कि स्वास्थ्य की बहुत बड़ी समस्या है बोरियो विधानसभा में डॉक्टर का घोर अभाव है सप्ताह में 2 दिन डॉक्टर के बैठने से इस विधानसभा की जनता को काफी परेशानी होती है ।मजबूरन 30 किलोमीटर दूर साहिबगंज जिला अस्पताल में जाना पड़ता है कुछ और लोग कहना है कि शिक्षक का घोर कमी है यहां ढंग का कोई कॉलेज या स्कूल नहीं है ।हम चाहेंगे कि इस बार नए चेहरे रूप में जो भी विधायक हो इन समस्या का निदान करें।
कुछ और लोग कहना है कि इस बार विधानसभा से वैसे विधायक चाहिए जो कर्मठ,योग्य हो ।जनता के दुख सुख में भाग ले ।अपने क्षेत्र का विकास करें अपना अधिक से अधिक समय जनता के बीच गुजारे ।कहा कि बोरियो विधानसभा में पानी का घोर किल्लत है जलस्तर दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है। इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है एक तालाब भी है तालाब के अगल बगल के लोग गंदगी फेंक देते है। वह तालाब अपना अस्तित्व खोते जा रहा है क्योंकि बोरियों विधानसभा का अधिकांश भाग पहाड़ी क्षेत्र है और यहां के लोगों को पानी का से लगातार जूझना पड़ता है। इसलिए हम चाहेंगे जो भी विधायक हो पानी की समस्या से निजात दिलाएं। सड़क की बत्तर स्थिति है एक बायपास सड़क होने से इस विधानसभा की जनता को राहत मिलेगा।
बाइट---सुभाष गुप्ता,प्रेम शंकर जायसवाल,रविश कुमार,नितिन जायसवाल, क्रमशः-1,2,3,4



Conclusion:निश्चित रूप से बोलो विधानसभा की जनता अपने पूर्व विधायक ताला मरांडी से काफी नाखुश है 5 साल में समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है अब यहां की जनता नया चेहरा कर्मठ योग उम्मीदवार की तलाश रहे हैं ताकि अपना अधिक से अधिक समय जनता के बीच दे और बोलियों विधानसभा के अंतर्गत जो भी मूलभूत समस्या हो उससे दूर करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.