ETV Bharat / state

घूसखोर मत्स्य इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 6 हजार घूस लेते ACB ने पकड़ा - sahibganj

जिले में एसीबी की टीम ने मत्स्य विभाग में प्लान के अनुसार छापेमारी की, जिसमें मत्स्य इंस्पेक्टर रामानुज कुमार लाभुक से 6000 रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े गए. जिसके बाद एसीबी टीम उन्हें सबूत के साथ पकड़ कर दुमका ले गई.

एसीबी की टीम ने मत्स्य इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 4:51 PM IST

साहिबगंज: जिले में एसीबी की टीम ने मत्स्य विभाग में प्लान के अनुसार छापेमारी की, जिसमें मत्स्य इंस्पेक्टर रामानुज कुमार लाभुक से 6000 रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े गए. जिसके बाद एसीबी टीम उन्हें सबूत के साथ पकड़ कर दुमका ले गई.

एसीबी टीम के पदाधिकारी एसके मरांडी ने बताया कि जिला के पतना प्रखंड के लाभुक रफीक अंसारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है. लाभुक से योजना मद से पैसे की डिमांड की गई थी. लाभुक को कहा गया था कि पैसे नहीं देने पर किस्तवाइज पैसे एकाउंट में नहीं भेजा जाऐगा, जिस पर कार्रवाई करते हुए रामानुज कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया.

एसीबी की टीम ने मत्स्य इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
undefined

हालांकि मत्स्य पदाधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने बताया कि रफीक अंसारी को वेद ब्यास आवास योजना के तहत एक लाख बीस हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से खाता में चला गया था, लेकिन यहां से बैंक को लेटर देने पर किस्त से बैंक पैसा छोड़ता है.

साहिबगंज: जिले में एसीबी की टीम ने मत्स्य विभाग में प्लान के अनुसार छापेमारी की, जिसमें मत्स्य इंस्पेक्टर रामानुज कुमार लाभुक से 6000 रुपए लेते रंगे हाथ पकड़े गए. जिसके बाद एसीबी टीम उन्हें सबूत के साथ पकड़ कर दुमका ले गई.

एसीबी टीम के पदाधिकारी एसके मरांडी ने बताया कि जिला के पतना प्रखंड के लाभुक रफीक अंसारी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है. लाभुक से योजना मद से पैसे की डिमांड की गई थी. लाभुक को कहा गया था कि पैसे नहीं देने पर किस्तवाइज पैसे एकाउंट में नहीं भेजा जाऐगा, जिस पर कार्रवाई करते हुए रामानुज कुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया.

एसीबी की टीम ने मत्स्य इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
undefined

हालांकि मत्स्य पदाधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने बताया कि रफीक अंसारी को वेद ब्यास आवास योजना के तहत एक लाख बीस हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से खाता में चला गया था, लेकिन यहां से बैंक को लेटर देने पर किस्त से बैंक पैसा छोड़ता है.

Intro:जिला में एसीबी की बड़ी करवाई। मत्स्य इंस्पेक्टर को 6 हजार रुपये लाभुक से लेते रंगे हाथों पकड़ा। अपने साथ ले गयी टीम
स्टोरी-सहिबगंज- सबसे पहले--- आज दिन के 12:55 में एसीबी की टीम मत्स्य विभाग में प्लान के अनुसार छापा पड़ा। मत्स्य इंस्पेक्टर रामानुज कुमार लाभुक से 6000 रूपये लेते पकड़ा गया। एसीबी टीम ने हाथ धुलवाया जिसमे लिए गए पैसे में कैमिकल लगा हुआ था । एसीबी टीम ने सबूत के साथ पकड़ा और अपने साथ दुमका लेकर चली गयी।
एसीबी टीम के पदाधिकारी एसके मरांडी ने फ़ोन पर बताया कि जिला के पतना प्रखण्ड के लाभुक रफीक अंसारी के शिकायत पर करवाई हुई है।लाभुक से योजना मद से पैसे का डिमांड किया था कि नही देने पर क़िस्त वाइज पैसे एकाउंट में नही भेजेंगे। आज एकरार हुआ था देने का जिसमे करवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
मत्स्य पदाधिकारी बयान नही दी लेकिन बताया कि रफीक अंसारी को वेद ब्यास आवास योजना के तहत एक लाख बीस हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से कहता में चला गया था लेकिन यहाँ से बैंक को लेटर देने पर क़िस्त से बैंक पैसा छोड़ता है।
मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि मुझे एसीबी के एक पदाधिकारी ने आकर कहा कि आपके आफिस में कर्मी यही काम करता है बस यही कहकर अपने साथ तीन वाहन पर लगभग 15 पुलिस अपने साथ ले गयी है।
एसीबी टीम ऑफिस से मत्स्य इंस्पेक्टर को साथ मे लेकर डीसी रोड आजाद नगर में भाड़ा पर रहे घर को भी खंगाला।और अपने साथ दुमका लेकर चला गया।


Body:जिला में एसीबी की बड़ी करवाई। मत्स्य इंस्पेक्टर को 6 हजार रुपये लाभुक से लेते रंगे हाथों पकड़ा। अपने साथ ले गयी टीम
स्टोरी-सहिबगंज- सबसे पहले--- आज दिन के 12:55 में एसीबी की टीम मत्स्य विभाग में प्लान के अनुसार छापा पड़ा। मत्स्य इंस्पेक्टर रामानुज कुमार लाभुक से 6000 रूपये लेते पकड़ा गया। एसीबी टीम ने हाथ धुलवाया जिसमे लिए गए पैसे में कैमिकल लगा हुआ था । एसीबी टीम ने सबूत के साथ पकड़ा और अपने साथ दुमका लेकर चली गयी।
एसीबी टीम के पदाधिकारी एसके मरांडी ने फ़ोन पर बताया कि जिला के पतना प्रखण्ड के लाभुक रफीक अंसारी के शिकायत पर करवाई हुई है।लाभुक से योजना मद से पैसे का डिमांड किया था कि नही देने पर क़िस्त वाइज पैसे एकाउंट में नही भेजेंगे। आज एकरार हुआ था देने का जिसमे करवाई करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
मत्स्य पदाधिकारी बयान नही दी लेकिन बताया कि रफीक अंसारी को वेद ब्यास आवास योजना के तहत एक लाख बीस हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से कहता में चला गया था लेकिन यहाँ से बैंक को लेटर देने पर क़िस्त से बैंक पैसा छोड़ता है।
मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि मुझे एसीबी के एक पदाधिकारी ने आकर कहा कि आपके आफिस में कर्मी यही काम करता है बस यही कहकर अपने साथ तीन वाहन पर लगभग 15 पुलिस अपने साथ ले गयी है।
एसीबी टीम ऑफिस से मत्स्य इंस्पेक्टर को साथ मे लेकर डीसी रोड आजाद नगर में भाड़ा पर रहे घर को भी खंगाला।और अपने साथ दुमका लेकर चला गया।



Conclusion:फहजकल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.