साहिबगंजः नगर परिषद इन दिनों शहर के सौंदर्यीकरण के लिए पूरे जोश में नजर आ रही है. इसे लेकर मंगलवार को सड़क किनारे अस्थाई रूप से लगे दुकानों को हटाया जा रहा. जेसीबी से सड़क के दोनों तरफ साफ-सफाई की जा रही ताकि सुंदरीकरण का काम किया जा सके.
दुकानदारों का कहना है कि शहर साफ-सुथरा और चौड़ा नजर आए अच्छी बात है लेकिन हमें स्थाई जगह दी जाए, ताकि हमारा जीविकोपार्जन चल सके. उनका कहना है कि शहर के बाहर साप्ताहिक बाजार लगाने को न दिया जाए, सुनसान इलाका होने के कारण लोग वैसी जगह नहीं जाते हैं और वो सुरक्षित भी नहीं होता है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: ट्रक में आग लगाकर फिर से हिंसा फैलाने की हुई कोशिश
वहीं, नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना है कि शहर के पटेल चौक से शहीद चौक तक सड़क अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है. हाईकोर्ट का आदेश है कि सड़क के दोनों तरफ पेवर्स ब्लॉक का काम कराया जाए ताकि शहर साफ सुथरा और सुंदर नजर आए. फुटपाथ पर बसे अस्थाई दुकानों को साप्ताहिक बाजार में शिफ्ट किया जाएगा.