साहिबगंज: डीडीसी के स्टेनो विनोद वर्मा के साथ बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के पुत्र अजय हेंब्रम की ओर से कथित रूप से मारपीट की गई थी. इस दौरान गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. इस मामले में मंगलवार को कर्मचारी संघ ने बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया.
ये भी पढ़ें-JMM विधायक के बेटे की दादागीरी! डीडीसी ऑफिस में स्टेनो को जड़ा थप्पड़, जान से मारने की दी धमकी
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार के स्टेनो विनोद वर्मा से बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम के पुत्र सह विधायक प्रतिनिधि की किसी बात पर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद विधायक पुत्र ने मारपीट की, साथ ही गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी. इसको लेकर स्टेनो विनोद वर्मा के द्वारा जिरवाबाड़ी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है. हालांकि विधायक पुत्र अजय हेंब्रम के द्वारा भी नगर थाना और एसटी-एससी थाना में काउंटर केस किया गया है.
कर्मचारी संघ की बैठक
इस मामले को लेकर सिदो-कान्हू सभागार में कर्मचारी संघ की बैठक हुई. इस घटना की सभी लोगों ने निंदा की और निर्णय लिया गया कि विधायक पुत्र अजय हेंब्रम पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए. यदि जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
एफआईआर दर्ज
कर्मचारी संघ के एक शिष्टमंडल ने उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. शिष्टमंडल ने बताया कि डीडीसी के स्टेनो बेकसूर हैं. अपना काम कर रहे थे. उसी दौरान बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम का पुत्र अजय हेंब्रम आया और गाली-गलौज करने लगा. शिष्टमंडल ने अवगत कराया कि वो अपने साथ कई सरकारी दस्तावेज लेकर चले गए हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन को विकास योजना में परेशानी हो सकती है. उन्होंने बताया कि जिरवाबाड़ी थाना में भी एफआईआर दर्ज की गई है. सभी लोगों ने उपायुक्त से मिल न्याय की गुहार लगाई है.