सरायकेलाः जिला के नीमडीह प्रखंड के छतरडीह जंगल में ग्रामीणों ने एक जंगली हाथी का शव देखा, जिसके बाद सिरुम पंचायत के मुखिया ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मियों ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें- रिम्स के डॉ. चंद्रभूषण ने की नेत्रदान की पहल, लोगों से भी की अपील
तस्कर ले गए हाथी दांत
छतरडीह जंगल में हाथी का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने सिरुम पंचायत के मुखिया को दी. मुखिया ने वन क्षेत्र पदाधिकारी चांडिल को जानकारी दी. हाथी के दोनों दांत नहीं है. दोनों दांतों को काट कर हाथी दांत तस्कर ले गए है. वन विभाग के अनुसार दोनों दांतों की पांच-छ (5-6) लाख कीमत हैं. हाथी का शव लगभग 20-25 दिन से पड़ा हुआ हैं. इसके बावजूद भी वन विभाग को भनक तक नहीं लगी. छतरडीह, सिरुम, पारगामा समेत कई गांव में शाम होते ही 12-13 हाथियों का झुंड खेत में धान चट कर देता है.