ETV Bharat / state

विजय हांसदा से ईडी की पूछताछ, खुल सकते हैं मनी लॉन्ड्रिंग मामले के कई राज - झारखंड न्यूज

शुक्रवार को साहिबगंज मंडल कारा में बंद विजय हांसदा से ईडी की पूछताछ करेगी. इसमें कई लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार विजय हासदा से पूछताछ के दौरान कई राज खुल सकते (ED interrogates Vijay Hansda in Mandal Kara Sahebganj) हैं.

ED interrogates Vijay Hansda in Mandal Kara Sahebganj
साहिबगंज
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:12 AM IST

साहिबगंज: ईडी की टीम शुक्रवार को साहिबगंज मंडल कारा में बंद विजय हादसा से पूछताछ करेगी. मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार विजय हासदा से पूछताछ के दौरान कई राज खुल सकते (ED interrogates Vijay Hansda in Mandal Kara Sahebganj) हैं और कई और लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं. पूर्व में विजय हासदा ईडी का गवाह में बना था लेकिन पुलिस प्रशासन ने 11 नवंबर को आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें- ईडी की टीम ने साहिबगंज में स्वीटी पैलेस में किया रेड, जेल में बंद विजय हांसदा से करेगी पूछताछ

विजय हांसदा मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत भवानी चौकी का रहने वाला है. शुरुआती दौर में जब ईडी साहिबगंज कई पत्थर व्यवसायियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी, उन्हीं में से एक विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के माइंस, क्रेशर को भी सील किया था. विजय हांसदा ग्राम प्रधान है, जिसमें जब्ती सूची में हस्ताक्षर भी किया था. विजय हांसदा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अवैध खनन को लेकर पंकज मिश्रा, विष्णु यादव उर्फ छोटू एवं विष्णु का छोटा भाई पवित्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति मामले में ऑनलाइन केस किया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसका केस लेने से इनकार कर दिया.

देखें पूरी खबर

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने 27 नवंबर को पीसी कर बताया कि पंकज मिश्रा पर साहिबगंज में किसी भी प्रकार का केस नहीं है. उन्होंने क्लीन चिट देते हुए सफाई दिया कि विजय हांसदा अपना केस वापस ले चुका है, उसने लिखा है कि इस केस से कोई मतलब नहीं है. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ईडी की टीम साहिबगंज दस्तक दे चुकी है. गुरुवार को सीजीएम कोर्ट में आवेदन देकर विजय हासदा से पूछताछ के लिए अनुमति ले चुकी (ED interrogates Vijay Hansda) है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामला में विवादित भवन स्वीटी प्लेस पर भी ईडी ने छापेमारी की स्वीटी प्लेस की मालकिन ईडी की गवाह है. उन्होंने ही ईडी को बताया है कि पंकज मिश्रा और दाहू यादव किस तरह से हमारे मकान को कब्जा किया है, पूरे मामले की परत दर परत जानकारी लेने के लिए पूछताछ करेगी. गुरुवार शाम को भागलपुर के लिए रवाना हो गई. जहां कहलगांव एनटीपीसी गेस्ट हाउस में रात में रुक कर शुक्रवार को वापस साहिबगंज पहुंचेगी. ईडी कि दबिश से पत्थर व्यवसायियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच चुकी है.

साहिबगंज: ईडी की टीम शुक्रवार को साहिबगंज मंडल कारा में बंद विजय हादसा से पूछताछ करेगी. मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार विजय हासदा से पूछताछ के दौरान कई राज खुल सकते (ED interrogates Vijay Hansda in Mandal Kara Sahebganj) हैं और कई और लोग जांच के दायरे में आ सकते हैं. पूर्व में विजय हासदा ईडी का गवाह में बना था लेकिन पुलिस प्रशासन ने 11 नवंबर को आर्म्स एक्ट मामले में जेल भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें- ईडी की टीम ने साहिबगंज में स्वीटी पैलेस में किया रेड, जेल में बंद विजय हांसदा से करेगी पूछताछ

विजय हांसदा मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत भवानी चौकी का रहने वाला है. शुरुआती दौर में जब ईडी साहिबगंज कई पत्थर व्यवसायियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी, उन्हीं में से एक विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के माइंस, क्रेशर को भी सील किया था. विजय हांसदा ग्राम प्रधान है, जिसमें जब्ती सूची में हस्ताक्षर भी किया था. विजय हांसदा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अवैध खनन को लेकर पंकज मिश्रा, विष्णु यादव उर्फ छोटू एवं विष्णु का छोटा भाई पवित्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति मामले में ऑनलाइन केस किया था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसका केस लेने से इनकार कर दिया.

देखें पूरी खबर

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने 27 नवंबर को पीसी कर बताया कि पंकज मिश्रा पर साहिबगंज में किसी भी प्रकार का केस नहीं है. उन्होंने क्लीन चिट देते हुए सफाई दिया कि विजय हांसदा अपना केस वापस ले चुका है, उसने लिखा है कि इस केस से कोई मतलब नहीं है. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ईडी की टीम साहिबगंज दस्तक दे चुकी है. गुरुवार को सीजीएम कोर्ट में आवेदन देकर विजय हासदा से पूछताछ के लिए अनुमति ले चुकी (ED interrogates Vijay Hansda) है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामला में विवादित भवन स्वीटी प्लेस पर भी ईडी ने छापेमारी की स्वीटी प्लेस की मालकिन ईडी की गवाह है. उन्होंने ही ईडी को बताया है कि पंकज मिश्रा और दाहू यादव किस तरह से हमारे मकान को कब्जा किया है, पूरे मामले की परत दर परत जानकारी लेने के लिए पूछताछ करेगी. गुरुवार शाम को भागलपुर के लिए रवाना हो गई. जहां कहलगांव एनटीपीसी गेस्ट हाउस में रात में रुक कर शुक्रवार को वापस साहिबगंज पहुंचेगी. ईडी कि दबिश से पत्थर व्यवसायियों और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.