ETV Bharat / state

Effect Of Monsoon: साहिबगंज में टूटी किसानों की कमर, लगातार बारिश से फसल हो रहे बर्बाद - water store in feild of shaibganj

समय से पहले राज्य में आए मानसून की वजह से और अधिक हुई बारिश की वजह से अब किसान परेशान हो गए हैं. किसानों के खेतों में पानी में भर गया है. जिससे अब किसानों को उनके फसल के सड़ जाने का डर सताने लगा है.

sahibganj
लगातार बारिश से फसल हो रहे बर्बाद
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 4:59 PM IST

साहिबगंज: मानसून शुरू होने के साथ ही जिला में लगातार बारिश हो रही है. बारिश आवश्यकता से अधिक होने की वजह से अब किसानों को परेशानी होने लगी है. लगातार बारिश होने की वजह से किसानों के खेतों में पानी जमने लगा है और पानी खेत से बाहर नहीं निकलने की वजह से फसल सड़ने लगे हैं.

ये भी पढ़े- पलामू में समय पर मानसून आने से किसान खुश, बीज ना मिलने से हो रहे परेशान

अधिक बारिश होने से खेतों में भरा पानी

दियारा क्षेत्र के हजारों एकड़ जमीन पर भदई फसल, मकई, बाजरा सड़ने लगा है. किसानों का कहना है कि जानवरों के लिए बाजरा लगाया गया था ताकि, जानवरों को आसानी से चारा खिला सकें क्योंकि मवेशी का चारा काफी महंगा है और खेतों में बाजरा लगा देने से लगभग 4 महीने तक खिलाते रहते हैं. लेकिन इस बार मानसून के समय से पहले आने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि भदई, मकई की भी स्थिति ठीक नहीं है, यह किसानों के लिए आर्थिक मदद में सहयोग करता था. इस बार लग रहा है मकई का फसल भी बर्बाद हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

खेतों से पानी के बाहर नहीं निकलने से सड़ जाएंगे फसल

किसानों ने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से खेतों में पानी जमने लगा है. अगर जल्द खेतों से पानी नहीं निकाले गए तो पौधे सड़ जाएंगे. इसमें किसानों को काफी क्षति होगी. वहीं जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि वैसे किसान जिनके फसल बर्बाद हो चुके हैं या हो रहे हैं, वो अपने खेतों का फोटोग्राफ खींच कर जमीन की रसीद लेकर अंचला अधिकारी से मिलकर आवेदन दें ताकि उन्हें आपदा से क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जा सके.

साहिबगंज: मानसून शुरू होने के साथ ही जिला में लगातार बारिश हो रही है. बारिश आवश्यकता से अधिक होने की वजह से अब किसानों को परेशानी होने लगी है. लगातार बारिश होने की वजह से किसानों के खेतों में पानी जमने लगा है और पानी खेत से बाहर नहीं निकलने की वजह से फसल सड़ने लगे हैं.

ये भी पढ़े- पलामू में समय पर मानसून आने से किसान खुश, बीज ना मिलने से हो रहे परेशान

अधिक बारिश होने से खेतों में भरा पानी

दियारा क्षेत्र के हजारों एकड़ जमीन पर भदई फसल, मकई, बाजरा सड़ने लगा है. किसानों का कहना है कि जानवरों के लिए बाजरा लगाया गया था ताकि, जानवरों को आसानी से चारा खिला सकें क्योंकि मवेशी का चारा काफी महंगा है और खेतों में बाजरा लगा देने से लगभग 4 महीने तक खिलाते रहते हैं. लेकिन इस बार मानसून के समय से पहले आने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि भदई, मकई की भी स्थिति ठीक नहीं है, यह किसानों के लिए आर्थिक मदद में सहयोग करता था. इस बार लग रहा है मकई का फसल भी बर्बाद हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

खेतों से पानी के बाहर नहीं निकलने से सड़ जाएंगे फसल

किसानों ने कहा कि लगातार बारिश होने की वजह से खेतों में पानी जमने लगा है. अगर जल्द खेतों से पानी नहीं निकाले गए तो पौधे सड़ जाएंगे. इसमें किसानों को काफी क्षति होगी. वहीं जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि वैसे किसान जिनके फसल बर्बाद हो चुके हैं या हो रहे हैं, वो अपने खेतों का फोटोग्राफ खींच कर जमीन की रसीद लेकर अंचला अधिकारी से मिलकर आवेदन दें ताकि उन्हें आपदा से क्षतिपूर्ति राशि दिलाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.