साहिबगंज: जिले के सदर प्रखंड स्थित पंचायत गंगा प्रसाद पूर्व के गंगोताटोला गांव के लोगों के सामने इस भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोग कड़ी धूप में एक किमी दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. गांव के लोगों ने विधायक और मुखिया से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है. सोलर जलापूर्ति योजना के तहत गांव में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन आंधी उसे उड़ा ले गया. जिससे समस्या जस की तस बनी रही.
यह भी पढ़ें: इस जिले में सूख गईं सभी नदियां, एक सभ्यता का हुआ अंत!
दरअसल, पिछले दिनों पेयजल संकट को देखते हुए राजमहल विधायक फंड से चार लाख की लागत से सोलर जलापूर्ति योजना के तहत टंकी का निर्माण कराया गया था. लेकिन पिछले रविवार को आयी आंधी तूफान से टंकी की छत पर लगा सोलर प्लेट उड़ गया और चकनाचूर हो गया. इससे फिर से गांव वालों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी. एक सप्ताह से पानी के लिए गांव वाले परेशान हैं. गांव के लोग एक किलोमीटर दूर जाकर एक चापाकल से पीने और अन्य कामों के लिए पानी ला रहे हैं. इस भीषण गर्मी से इस गांव में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले चुका है.
एक किमी दूर है चापाकल: गांव के युवक ने बताया कि सोलर पेयजल आपूर्ति योजना से लोगों को हर दिन पानी मिलता था. पूरे गांव के लोग नहाने, पीने और खाना बनाने के लिए यहीं से पानी ले जाते थे. लेकिन आंधी तूफान में सोलर प्लेट टूट कर सड़क पर गिर गया. जिसके बाद यह सोलर प्लेट काम का नहीं रहा. एक किमी दूर एक चापाकल है, वहीं से लोग पानी ला रहे हैं. महिला और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
वहीं गांव के एक बुजुर्ग ने बताया कि गांव में करीब चार चापाकल हैं. पानी नहीं निकल रहा है. गांव से बाहर खेत में एक चापाकल है, वहीं से लोग पानी ढो रहे हैं. जल्द समस्या का निदान नहीं होता है तो पेयजल समस्या और विकराल होता चला जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत के विधायक अनंत ओझा हैं. गांव में मुखिया संतोष गोंड हैं. इन सभी से मिलकर समस्या को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा.
बीडीओ और मुखिया को समस्या दूर करने का निर्देश: वहीं इस समस्या पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि फिलहाल पहाड़िया क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को देखते हुए टैंकर से पानी भेजा जा रहा है. अन्य जगहों से पेयजल समस्या आती है तो उस स्थान पर भी टैंकर से पानी भेजा जाएगा. इस भीषण गर्मी में पेयजल को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. सभी बीडीओ और मुखिया को अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल को लेकर होने वाली समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है.