साहिबगंज: जिला के तमाम डॉक्टर शनिवार को काला बिल्ला लगाकर अपनी ड्यूटी से दूर रहे. इस बीच मरीजों को काफी परेशानी हुई. दरअसल, सभी डॉक्टर बोरियो चिकित्सा पदाधिकारी बुद्धदेव मुर्मू को निलंबित करने को लेकर नाराज हैं. निलंबन वापस नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने साहिबगंज जिला प्रशासन (Sahibganj District Administration) को हड़ताल जारी रख ओपीडी सेवा बंद रखने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें: बिना कार्यकारिणी के चल रहा है रांची रेड क्रॉस सोसायटी, समाज सेवा की कई एक्टिविटी बंद
डीसी के आदेश पर सिविल सर्जन ने किया निलंबित: साहिबगंज डीसी के आदेश पर सिविल सर्जन ने बोरियो चिकित्सा पदाधिकारी बुद्धदेव मुर्मू को निलंबित कर दिया है. इससे नाराज सभी डॉक्टरों ने शुक्रवार की देर शाम तक सदर अस्पताल के वेयरहाउस में अहम बैठक कर शनिवार को ओपीडी सेवा बाधित करने का फैसला लिया था. जिसके तहत शनिवार को सभी डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर बुद्धदेव मुर्मू के निलंबन का पुरजोर विरोध किया है.
सभी जनरल मरीजों को वापस लौटा दिया: विरोध के बीच महज इमरजेंसी सेवा ही चालू रही लेकिन, इमरजेंसी में जनरल कैटेगरी के मरीज को नहीं देखा गया. जनरल मरीज भी काफी तकलीफ में थे. कोई शरीर में दर्द से परेशान था तो किसी को कुत्ते ने काट लिया था. तरह-तरह की बीमारी से परेशान लोग डॉक्टर से फरियाद कर रहे थे लेकिन, डॉक्टरों ने एक भी नहीं सुनी और ओपीडी सेवा बंद का हवाला देकर सभी को लौटा दिया.
फिर ओपीडी सेवा बंद करने की चेतावनी: डॉ पुष्पम भारती ने कहा कि बुद्धदेव मुर्मू इन दिनों बीमार चल रहे हैं, उन्हें हार्ट की समस्या है. वह अपना इलाज करा रहे हैं. इसके बावजूद वह अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे थे लेकिन, उनकी बिना किसी गलती के उपायुक्त ने उन्हें निलंबित करने का आदेश दे दिया. डॉ पुष्पम भारती ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि निलंबन वापस लिया जाए वरना फिर से ओपीडी सेवा बंद की जाएगी.