ETV Bharat / state

साहिबगंज में जिला टास्क फोर्स ने की चेकिंग, सात वाहन किए जब्त

साहिबगंज में जिला टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को कोटालपोखर चेकनाका का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विजयपुर के पास लगे चेकनाका पर पत्थर लदे 13 ट्रक के माइनिंग चालान की जांच की गई.

District Task Force in Sahibganj checked vehicles
साहिबगंज में जिला टास्क फोर्स ने की चेकिंग
author img

By

Published : May 29, 2022, 10:24 PM IST

साहिबगंज: जिला टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को कोटालपोखर चेकनाका का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विजयपुर के पास लगे चेकनाका पर पत्थर लदे 13 ट्रक के माइनिंग चालान की जांच की गई. इस दौरान डीएमओ विभूति कुमार ने कई वाहनों पर कार्रवाई की.

डीएमओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान माइनिंग चालान मिला, लेकिन सात वाहनों को भागलपुर होते हुए पूर्णिया जाना था पर ये विजयपुर होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे. इस पर उन्हें जब्त कर कोटालपोखर थाना प्रभारी के हवाले कर दिया गया है. जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया जाएगा. टास्क फोर्स टीम में एसडीओ रोशन कुमार, एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह आदि थे.


ओवरलोड मिले दो ट्रकः एमवीआई मुकेश कुमार ने रविवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में पत्थर लदे वाहनों की जांच-पड़ताल की. इस दौरान दो ट्रक ओवरलोड मिले. दोनों को सोमवार को ट्रक का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है.

साहिबगंज: जिला टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को कोटालपोखर चेकनाका का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विजयपुर के पास लगे चेकनाका पर पत्थर लदे 13 ट्रक के माइनिंग चालान की जांच की गई. इस दौरान डीएमओ विभूति कुमार ने कई वाहनों पर कार्रवाई की.

डीएमओ ने बताया कि चेकिंग के दौरान माइनिंग चालान मिला, लेकिन सात वाहनों को भागलपुर होते हुए पूर्णिया जाना था पर ये विजयपुर होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे थे. इस पर उन्हें जब्त कर कोटालपोखर थाना प्रभारी के हवाले कर दिया गया है. जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया जाएगा. टास्क फोर्स टीम में एसडीओ रोशन कुमार, एसडीपीओ प्रदीप उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, कोटालपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह आदि थे.


ओवरलोड मिले दो ट्रकः एमवीआई मुकेश कुमार ने रविवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में पत्थर लदे वाहनों की जांच-पड़ताल की. इस दौरान दो ट्रक ओवरलोड मिले. दोनों को सोमवार को ट्रक का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.