साहिबगंजः पीएम आवास के लिए मिली राशि को कोरोना काल में लाभुकों ने खर्च कर दिया. लॉकडाउन में सारा काम काज ठप पड़ गया था. लोग बेरोजगार हो गए थे. लोगों के पास खाने के लिए अनाज और नकद राशि भी समाप्त हो गयी थी. ऐसे में लोग कुछ न कुछ उपाय कर अपना जीविकोपार्जन कर समय बिता रहे थे. काम नहीं मिला तो पापी पेट के लिए आवास का पैसा भी खर्च कर दिया. अब जिला प्रशासन फोर्स की मदद लेकर पीएम आवास बनाने की तैयारी में जुटा है.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि पीएम आवास के लाभुक पैसे खर्च कर चुके हैं. वह अपना घर बनाने में असमर्थता जाहिर कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जिला से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. जिसे धीरे-धीरे रिकवरी किया जाएगा. फिर जो आवास नहीं बनाएंगे वैसे लोगों पर फोर्स की मदद लेकर आवास पूर्ण कराया जाएगा.