साहिबगंज: जिले के धोबी घाट स्थित बड़ी झरना को अब पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस क्रम में जिला प्रशासन ने झरना घाट का निरीक्षण किया और उपायुक्त ने जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर इस बड़ी झरना को पर्यटक रूप में विकसित करने के लिए विभागों को निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: ट्रेन से लैपटॉप चोरी मामले में दो गिरफ्तार, स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से हुई थी चोरी
मनोरंजन केंद्र बनाने की पहल
उपायुक्त ने वन विभाग को निर्देश दिया कि इस झरने के चारों तरफ फिलहाल पेड़ लगाए गए हैं. लाइट की व्यवस्था, स्थल का समतलीकरण हो इसके लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि जल्द से जल्द काम शुरू हो सके. उपायुक्त ने जिलेवासियों को एक बेहतरीन मनोरंजन का केंद्र बनाने का लिए यह कदम उठाया है. शहर छोटा होने के कारण मनोरंजन का कोई बड़ा साधन नहीं है ये झरना खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ है और इनके बीच से कलकल पानी बहता है इस जल को संरक्षण करने का भी निर्णय लिया गया है.