साहिबगंज: संथाल परगना डीआईजी राजकुमार लकड़ा और साहिबगंज के एसपी अमन कुमार ने मिर्जा चौकी चेकनाका का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां तैनात पदाधिकारियों से बातचीत की. उन्हें कई निर्देश दिए.
आने-जाने वालों पर पैनी नजर
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए चेकनाका पर उपस्थित कर्मियों से गाड़ियों कि आवाजाही के बारे में पूछताछ की. साथ ही एंट्री रजिस्टर की भी जांच की. इस दौरान उन्होंने चेकनाका पर आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखते हुए जांच के आदेश दिये.
ये भी पढ़ें-रामगढ़: लॉकडाउन के कारण देसी फ्रीज की बिक्री पर असर, घर चलाना हो रहा है महंगा
इस मौके पर एसडीपीओ राजा कुमार मित्रा, इंसपेक्टर धर्मपाल सिंह, बीडीओ श्रीमान मरांडी, सीओ सुनीता किस्कु, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, थाना के राकेश कुमार, मजिस्ट्रेट रंजन कुमार, एमपी डब्लू नौरत्म चंद्र रमन सहित कई पुलिस बल मौजूद थे.