साहिबगंज: बैशाख महीना की बुद्ध पूर्णिमा गंगा प्रेमियों के लिए खास महत्व रखता है. आज के दिन शुभ मुहूर्त में गंगा स्नान करने का एक अलग ही महत्व है. श्रद्धालु सुबह से ही जिले के कई गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि गंगा स्नान करने के बाद सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से मन वांछित फल की प्राप्ति होती है. शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. हालांकि लॉकडाउन को लेकर भीड़ बहुत कम देखी गई. लोग सोशल डिस्टेंसिंग के तहत स्नान कर पूजा अर्चना करते नजर आए.
ये भी पढ़ें- ब्लैक, व्हाइट के बाद अब येलो फंगस का भी खतरा, रिपोर्ट में जानें अंतर और उपचार का तरीका
क्या है मान्यता
मान्यता यह भी है कि वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और चंद्र देव की विधि-विधान से उपासना की जाती है, लोग पूर्णिमा का व्रत रखते हैं और भगवान की पूजा करते हैं. ऐसा करने से भगवान विष्णु और भगवान चंद्र देव की कृपा से सारी मनोकामना पूरी होती है.
कैसे मनाई जाती है बुद्ध पूर्णिमा
पंडितों के अनुसार बुद्धपूर्णिमा न केवल बौद्ध धर्म में बल्कि सनातन धर्म में भी बहुत ही आस्था और विश्वास साथ मनाई जाती है. यह पर्व दोनों धर्म के अनुयायियों के लिए बेहद खास है. कहा जाता है कि गौतम बुद्ध भगवान विष्णु के 9वें अवतार हैं. इन्हीं कारणों से सनातन धर्म के लोगों में भी बुद्ध पूर्णिमा बेहद पवित्र मानी जाती है.