साहिबगंजः आज माघी पूर्णिमा है. माघी पूर्णिमा के अवसर पर उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने का एक अलग ही महत्व है. आज के दिन गंगा स्नान कर सूर्य देव को अर्ध्य देने और गरीब को दान देकर पूजा अर्चना करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
इसे भी पढ़ें- पिछले डेढ़ महीने से बंद है फेरी सेवा, जान जोखिम में डाल गंगा पार करने को मजबूर हैं लोग
शहर का शकुंतला सहाय घाट, ओझा टोली घाट, मुक्तेश्वर घाट सहित कई घाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. घाट के बाहर एक मेला का माहौल बना हुआ है. इसको लेकर आसपास के सैकड़ों दुकान लगे हुए हैं. जरुरत की चीजों की बिक्री हो रही है.
शनिवार सुबह से ही शहर के गंगा नदी के कई घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. इस माघी पूर्णिमा पर स्नान करने को लेकर हर घाट भक्तों से खचाखच भरी दिखाई दी. लोगों के ठहरने के लिए जगह नहीं है, किसी तरह अपनी बारी का इंतजार कर स्नान कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. पुरुष हो या महिला या बच्चे आस्था की डुबकी लगाने के लिए सभी घाटों पर नजर आ रहे है.
इसे भी पढ़ें- साहिबगंज: भाजपा नेता को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एसडीपीओ गंभीर रूप से घायल
साल में बहुत ऐसे पर्व या पूर्णिमा का अवसर पर श्रद्धालु गंगा स्नान करते हैं. माघ महीने से इस पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है. कहा जाता है गंगा जल अपने शरीर पर मात्र छिड़क लेने से पुण्य की प्राप्ति हो जाती है.