साहिबगंज: जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत कबूतरखोपी के निकट जनता घाट पर बुधवार की शाम करीब छह बजे एक किशोर गंगा में डूब गया था. शुक्रवार की सुबह किशोर का शव जनता घाट से थोड़ी दूरी पर खुद ही फूल कर निकल आया. वहीं शव देखे जाने के बाद गंगा घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने नाव के सहारे शव को बाहर निकाला.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा अस्पतालः वहीं शव निकलने के बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों और जिरवाबाड़ी पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी मिलते ही परिजन भागे-भागे गंगा घाट पहुंचे. गंगा घाट में अपने पुत्र के शव को देख कर मां दहाड़ मार कर रोने लगी. परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल साहिबगंज भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
रामनवमी पूजा के लिए गंगाजल लेने पहुंचा था किशोरः घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रामनवमी पूजा को लेकर घर से किशोर अपने चार दोस्तों के साथ कबूतरखोपी के निकट जनता घाट पर गंगाजल लेने के लिए पहुंचा था. जल भरने के क्रम में किशोर अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया. मृतक किशोर के दिवंगत नगेंद्र यादव का पुत्र सूरज यादव था. वह उत्क्रमित विद्यालय पुरानी साहिबगंज में नौंवी का छात्र था.
36 घंटे बाद खुद ही पानी से बाहर आया शवः बताते चलें कि बुधवार को हादसे के बाद आसपास के लोगों ने ही परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. मामले में जिरवाबाड़ी पुलिस शव को ढूंढने के प्रयास में जुटी थी. गुरुवार तक शव का पता नहीं चल पाया था. शुक्रवार को अचानक पानी से फूलकर शव खुद से बाहर आ गया.