साहिबगंज: पिछले दिनों बोरियो थाना अंतर्गत मोती पहाड़ के रहने वाले व्यवसायी अरुण साह का अपहरण हो गया था. अपहरणकर्ता लगातार परिजन से संपर्क कर 30 लाख की डिमांड कर रहे थे और नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. परिजनों ने बोरियो थाना में मामले को दर्ज कराया था. जिसके बाद बरहड़वा एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थाना की टीम की सहयोग से सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में शनिवार को बरहेट थाना के एएसआई को अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसे रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से शनिवार को अंतिम बार बात की थी. अपह्रत व्यवसायी अरुण साह के भाई मनोज से बातचीत हुई थी. जिसमें फिरौती रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. अपहरणकर्ताओं ने कहा था कि सात दिन बीत गये और व्यवस्था नहीं हो सकी है. इसका मतलब है तुम लोगों को अपने आदमी से प्यार नहीं है. कल अपने भाई की लाश देख लेना.
ये भी देखें- बाबा रामदेव को कोरोना दवा बेचने से पहले सरकार की अनुमति जरूरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की दो टूक
रविवार की सुबह बोरियो थाना अंतर्गत बरमसिया गांव के एक खेत में लाश मिली. जिसके पीठ पर तीन गोली लगी थी और मुंह बंधा हुआ था. इसकी पहचान परिजनों से कराई गई तो शव व्यवसायी अरुण साह का ही निकला. पुलिस भी पुष्टि कर चुकी है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.