साहिबगंज: भागलपुर-रांची अप वनांचल एक्सप्रेस के इंजन के अगले हिस्से पर एक बुजुर्ग का शव लटका मिला. शव मिलने का बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, मौत
स्टेशन परिसर में मची अफरा-तफरी
अप वनांचल एक्सप्रेस भागलपुर से चलकर साहिबगंज होते हुए रांची पहुंचती है. साहिबगंज से यह ट्रेन रात 9:15 बजे खुलती है. रविवार को ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने के बाद अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने ट्रेन के इंजन के आगे शव लटका पाया. इसके बाद मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर जिआरपी पुलिस स्टेशन पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.