साहिबगंज: जिले में दो साल पहले, 6 अप्रैल 2017 को प्रधनमंत्री नरेंद मोदी ने गंगापुल का शिलान्यास किया था. लेकिन दो साल से अधिक होने के बाद भी काम शुरू नहीं हो सका है. पुल निर्माण के लिए चेक सिमा कंपनी को टेंडर मिला था पर वह रद्द हो गया. अब एक अन्य कंपनी को टेंडर दिया गया है.
डीसी ने स्थल का किया निरीक्षण
गंगापुल निर्माण स्थल का जिला उपायुक्त राजीव रंजन ने निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2017 में गंगा पुल का शिलान्यास किया गया था और सभी जमीन रैयतों को मुआवजा लगभग दिया जा चुका है, बचे हुए लोगों को भी जल्द भुगतान कर दिया जाएगा.