साहिबगंज: स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने में लापरवाही बरतने के आरोप में डीसी राजीव रंजन ने दो कर्मियों को निलंबित कर दिया है. मामले को लेकर डीसी ने कहा कि जब भी कोई बहाली निकाली जाती है तो संबंधित लोगों को अपना दायित्व समझना चाहिए. लेकिन, इस मामले में स्वास्थ्य कर्मियों ने घोर लापरवाही का परिचय दिया है.
पिछले दिनों एएनएम लैब टेक्निशियन फार्मासिस्ट के अतिरिक्त कई अन्य पदों को भरने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बहाली निकाली गई थी. लेकिन, एक प्रधान और एक सहायक क्लर्क पर समय से काम को निष्पादित नहीं करने का आरोप लगा है. जिस वजह से यह कार्रवाई की गई.
जिले के सिविल सर्जन दिलीप मुर्मू ने भी मामले को लेकर कहा कि मुकेश और दिलीप नाम के क्लर्क ने पिछले दिनों एएनएम समेत कई अन्य पदों के लिए निकाली गई बहाली में उदासीनता दिखाई है. इसलिए यह कदम उठाया गया है.
उपायुक्त के इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. विभाग के कर्मियों को डर सता रहा है कि शिथिलता बरतने के कारण उन पर गाज गिर सकती है. इसलिए सभी तेजी से कार्य को निष्पादित करने में जुड़े हैं.