साहिबगंज: जिले के उपायुक्त वरुण रंजन ने जिला सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. डीसी ने ब्लड बैंक, ओपीडी, जांच घर और प्रसूति वार्ड का जायजा लिया.
जाना भर्ती मरीजों का हाल
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल जानने और उनकी सुविधाएं बढ़ाने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद उपायुक्त ने सीएस से रिपोर्ट मंगा की जिला अस्पताल में मरीजों को सुविधा बढ़ाने को लेकर नया भवन या कुछ और सुविधा दी जाए ताकि आने वाले दिनों में उन्हें कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले उद्योगपति नवीन जिंदल, दी शुभकामनाएं
सिविल सर्जन को भी दिए किए निर्देश
इसके बाद सिविल सर्जन ने कहा कि डीसी ने निर्देश दिया कि अस्पताल के भीतर और बाहर साफ-सफाई हमेशा हो. मरीज को अतिरिक्त सुविधा को लेकर रिपोर्ट मंगा ताकि फैसिलिटी बढ़ाया जा सके.