ETV Bharat / state

गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, लोडेड ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका - डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज

साहिबगंज से एक मालवाहक जहाज बिहार के मनिहारी जा रही थी. लेकिन गंगा नदी में संतुलन बिगड़ने से पलट (DBL company cargo ship sinks in ganga ) गई है. इस घटना में ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका है.

cargo ship sinks in ganga
गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 8:59 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 2:10 PM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज: गंगा नदी में मालवाहक जहाज का संतुलन बिगड़ा, जिससे कई हाइवा पानी में डूब (DBL company cargo ship sinks in ganga) गए. साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (डीबीएल) का मालवाहक जहाज पर सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास ओवरलोड हाइवा चढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान जहाज अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से कई ट्रक गंगा नदी में समा गया और तीन ट्रक जहाज पर ही गिरते गिरते बच गया.

यह भी पढ़ें: गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, लोडेड ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका

दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि घटना में एक हाइवा गंगा नदी में गिरा है. जिस वजह से ड्राइवर सरफुद्दीन अंसारी लापता है. उसे रेस्क्यू कर निकाला जाएगा. भानु ने कहा कि सिर्फ एक हाइवा गिरा है, बाकी हाइवा और लोग सुरक्षित हैं. सिर्फ सरफुद्दीन अंसारी हमारा रिकॉर्डेड स्टॉप था, वह धनबाद के गोविंदपुर का रहने वाला है.

जहाज अनियंत्रित होन से हुई घटना: लापता ड्राइवर सरफुद्दीन अंसारी के परिजन ने बताया कि जहाज पहले से डैमेज थी. कई बार इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई. परिजन ने आगे कहा कि सरफुद्दीन गाड़ी संख्या एमपी 39h 2658 पर सवार थे. यह वाहन गेट संख्या 52 पर लगती थी. सरफुद्दीन धनबाद के गोविंदपुर के फूफाआडीह का रहने वाला है. परिजन ने कहा कि घटना के बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोग सुरक्षित निकाले गए हैं. लेकिन सरफुद्दीन गायब है. उन्होंने कहा कि हाइवा का टायर ब्लास्ट होने से घटना नहीं हुई है, बल्कि जहाज के अनियंत्रित होने से हुई है.

पुलिस रेस्क्यू में जुटी: साहिबगंज मुफस्सिल थाना की पुलिस और बिहार के मनिहारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. इसके साथ ही साहिबगंज सदर एसडीपीओ सहित तमाम पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गए हैं. घटना महादेवगंज स्थित शोभनपुर डीबीएल लोडिंग कास्टिंग यार्ड वन गंगा किनारे घटी है.

देखें वीडियो

साहिबगंज: गंगा नदी में मालवाहक जहाज का संतुलन बिगड़ा, जिससे कई हाइवा पानी में डूब (DBL company cargo ship sinks in ganga) गए. साहिबगंज और मनिहारी के बीच गंगा पुल निर्माण करा रही दिलीप बिल्डकॉन कंपनी (डीबीएल) का मालवाहक जहाज पर सुबह करीब 7:00 बजे के आसपास ओवरलोड हाइवा चढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान जहाज अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से कई ट्रक गंगा नदी में समा गया और तीन ट्रक जहाज पर ही गिरते गिरते बच गया.

यह भी पढ़ें: गंगा नदी में पलटी डीबीएल कंपनी की मालवाहक जहाज, लोडेड ट्रक और ड्राइवर के डूबने की आशंका

दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के मैनेजर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि घटना में एक हाइवा गंगा नदी में गिरा है. जिस वजह से ड्राइवर सरफुद्दीन अंसारी लापता है. उसे रेस्क्यू कर निकाला जाएगा. भानु ने कहा कि सिर्फ एक हाइवा गिरा है, बाकी हाइवा और लोग सुरक्षित हैं. सिर्फ सरफुद्दीन अंसारी हमारा रिकॉर्डेड स्टॉप था, वह धनबाद के गोविंदपुर का रहने वाला है.

जहाज अनियंत्रित होन से हुई घटना: लापता ड्राइवर सरफुद्दीन अंसारी के परिजन ने बताया कि जहाज पहले से डैमेज थी. कई बार इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गई. परिजन ने आगे कहा कि सरफुद्दीन गाड़ी संख्या एमपी 39h 2658 पर सवार थे. यह वाहन गेट संख्या 52 पर लगती थी. सरफुद्दीन धनबाद के गोविंदपुर के फूफाआडीह का रहने वाला है. परिजन ने कहा कि घटना के बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें कई लोग सुरक्षित निकाले गए हैं. लेकिन सरफुद्दीन गायब है. उन्होंने कहा कि हाइवा का टायर ब्लास्ट होने से घटना नहीं हुई है, बल्कि जहाज के अनियंत्रित होने से हुई है.

पुलिस रेस्क्यू में जुटी: साहिबगंज मुफस्सिल थाना की पुलिस और बिहार के मनिहारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. इसके साथ ही साहिबगंज सदर एसडीपीओ सहित तमाम पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गए हैं. घटना महादेवगंज स्थित शोभनपुर डीबीएल लोडिंग कास्टिंग यार्ड वन गंगा किनारे घटी है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.