साहिबगंज: नगर थाना (City Police Station) क्षेत्र के बड़तल्ला में अज्ञात अपराधियों ने बुधवार शाम बुलेट से जा रहे गोपाल यादव को गोली मार दी (Criminals shot young man in Sahibganj) वह पुरानी साहिबगंज के रहने वाले हैं. गोली लगने के बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल (Sahibganj Sadar Hospital) ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: सिर्फ दो हजार के लिए जैप 9 जवान की गोली मारकर हत्या, बाबूलाल मरांडी ने कहा- अपराधियों को तांडव मचाने की खुली छूट
मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस (City Police Station) सदर अस्पताल पहुंची और घायल का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. गोपाल यादव ने बताया कि वह किसी काम से नगर थाना इलाके में आया था और यहां से लौटने के दौरान बड़तल्ला में दो युवकों ने उसे घेरकर गोली मार दी. अपराधियों ने उसे दो गोली मारी जिसमें एक गोली दाईं तरफ छाती में लगी जबकि दूसरी गोली सिर को छूते हुए निकल गई. थाना प्रभारी धर्मपाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
इधर, ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जामकर हंगामा करने लगे, सड़क पर आगजनी कर परिजन आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के परिजन को समझाया बुझाया शांत कराया. इस तरह की घटना साहिबगंज में पहले भी हो चुकी है. जून के महीने में जैप के जवान गुड्डू ओझा ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर जा रहे थे. पूर्वी फाटक के समीप रंगोली रेस्टोरेंट के पास जब वे पहुंचे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनको गोली मार दी. गोली लगने के तुरंत बाद गुड्डू उसके परिजन अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरो ने उसे मृतक घोषित कर दिया.