साहिबगंज: मंगलवार की शाम एक बार फिर अपराधियों ने लॉ एंड ऑर्डर को खुलेआम चुनौती दी है. बता दें कि मोबाइल नहीं देने पर नकाबपोश अपराधियों ने एक युवक को गोली मारी. जिसके बाद मौके से फरार हो गए.
बता दें कि मंगलवार की शाम मोबाइल नहीं देने पर अपराधियों ने एक युवक को सीने में गोली मारी. मामला तीनपहाड़ थाना अंतर्गत बाबूपुर गांव का है. राहुल महतो अपने दोस्तों के साथ सड़क पर गेम खेल रहा था. तभी तीन नकाबपोश अपराधियों ने सभी के मोबाइल छीन लिया. लेकिन राहुल ने मोबाइल देने से इनकार किया, तो अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल राहुल महतो को राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भेजा गया, जहां से डॉक्टरों ने साहिबगंज रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना को अलर्ट कर दिया है. साथ ही नकाबपोश अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बना रही है. बता दें कि साहिबगंज में लॉकडाउन के दौरान क्राइम में इजाफा हुआ है. पहले भी अप्रैल महीने में आधा दर्जन से अधिक मर्डर हुए हैं और दर्जनों घर और दुकानों में भीषण चोरी हुई है.