ETV Bharat / state

यूको बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर जा रहे युवक से छिनतई, शर्ट के अंदर कैमिकल डाल दिया वारदात को अंजाम

साहिबगंज में यूको बैंक से 3.5 लाख रुपए लेकर जा रहे युवक से छिनतई हुई है. अपराधियों ने शर्ट के अंदर कैमिकल डालकर वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है.

हक से 3.5 लाख की लूट
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 10:30 PM IST

साहिबगंज: बैंकों में आए दिन कुछ न कुछ मामला सामने आता रहता है. अपराधियों ने एक युवक से तीन लाख पचास हजार रुपए की छिनतई की है. युवक यूको बैंक से 3.5 लाख रुपए निकालकर जा रहा था इस दौरान अपराधियों ने उसके शर्ट में कैमिकल डाल दिया और पैसे लेकर फरार हो गया.

हक से 3.5 लाख की लूट

गुरुवार को तीन अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले के बारे में बताया जा रहा कि मुफसिल थाना क्षेत्र के लालबथानी का रहने वाला बिजनेस मैन तनवीर आलम बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर बैंक से बाहर निकला था. जिसके बाद अपनी बाइक की डिक्की खोलने के दौरान अपराधी ने उसके शर्ट के अंदर कुछ कैमिकल डाल दिया. जिससे युवक को जोरो से खुजली होने लगी.

तनवीर आलम का भाई ने बताया कि जब जोर-जोर से खुजलाने लगा तो यूको बैंक के जनरेटरकर्मी शम्भू को पैसों से भरा बैग सुरक्षित रखने को कहा और अपना शर्ट उतारने लगा. इसके बाद जब उसने अपना पैसा से भरा बैग मंगा तो जनरेटर कर्मी शम्भू ने कहा कि आपका बेग कोई लेकर चला गया.

इधर, सदर एसडीपीओ ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा में तीन लोगों का चेहरा आ रहा है बहुत जल्द शातिर अपराधी पकड़े जाएंगे. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने कुछ कैमिकल का इस्तेमाल किया है जो शर्ट के अंदर जाते ही खुजलाने लगा.

साहिबगंज: बैंकों में आए दिन कुछ न कुछ मामला सामने आता रहता है. अपराधियों ने एक युवक से तीन लाख पचास हजार रुपए की छिनतई की है. युवक यूको बैंक से 3.5 लाख रुपए निकालकर जा रहा था इस दौरान अपराधियों ने उसके शर्ट में कैमिकल डाल दिया और पैसे लेकर फरार हो गया.

हक से 3.5 लाख की लूट

गुरुवार को तीन अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. मामले के बारे में बताया जा रहा कि मुफसिल थाना क्षेत्र के लालबथानी का रहने वाला बिजनेस मैन तनवीर आलम बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर बैंक से बाहर निकला था. जिसके बाद अपनी बाइक की डिक्की खोलने के दौरान अपराधी ने उसके शर्ट के अंदर कुछ कैमिकल डाल दिया. जिससे युवक को जोरो से खुजली होने लगी.

तनवीर आलम का भाई ने बताया कि जब जोर-जोर से खुजलाने लगा तो यूको बैंक के जनरेटरकर्मी शम्भू को पैसों से भरा बैग सुरक्षित रखने को कहा और अपना शर्ट उतारने लगा. इसके बाद जब उसने अपना पैसा से भरा बैग मंगा तो जनरेटर कर्मी शम्भू ने कहा कि आपका बेग कोई लेकर चला गया.

इधर, सदर एसडीपीओ ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा में तीन लोगों का चेहरा आ रहा है बहुत जल्द शातिर अपराधी पकड़े जाएंगे. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने कुछ कैमिकल का इस्तेमाल किया है जो शर्ट के अंदर जाते ही खुजलाने लगा.

Intro:यूको बैंक में 3.5 लाख की लूट। शातिर अपराधी चकमा दे ले गए जमा पूंजी, सीसीटीवी कैमरा में कैद आरोपी।चल रही है जांच।
स्टोरी-सहिबगंज- सहिबगंज के सभी बैंकों में आये दिन कुछ न कुछ मामला सामने आता रहता है जिला प्रशासन और बैंक सुरक्षा कर्मी लाख दावे कर ले लेकिन शातिर अपराधी चकमा देकर अंजाम दे ही देता है।
आज शाम के 4 बजे शहर के चौक बाजार में स्थित यूको बैंक में 3.5 लाख की घटना को अपराधी ने अंजाम दिया है। मुफसिल थाना के अन्तगर्त लालबथानी का रहने वाला बिज़नेस मेन तनवीर आलम बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर बैंक से बाहर निकला और अपना मोटरसाइकिल का डिक्की खोलने लगा। इसी बीच किसी ने शर्ट के भीतर कुछ कैमिकल डाला और जोरो से खुजली होने लगा।
तनवीर आलम का भाई ने बताया कि जब जोर जोर से खुजलाने लगा तो यूको बैंक के जनरेटर कंर्मी शम्भू को पैसा से भरा बैग सुरक्षित रखने को कह अपना शर्ट उतारने लगा । जब पैसा से भरा बैग मंगा तो जनरेटर कंर्मी शम्भू ने कहा कि आपका बेग कोई लेकर चला गया। कहा कि पैसा नही मिला तो मेरा भाई मर जायेगा।
बाइट- कौसर आलम, तनवीर का भाई
सदर एसडीपीओ ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा में तीन लोगो का चेहरा आ रहा है बहुत जल्द शातिर अपराधी पकड़े जाएंगे। कहा कि अपराधी कुछ कैमिकल का इस्तेमाल किया है जो शर्ट के अंदर जाते ही खुजलाने लगा। कहा बहुत जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
बाइट- नवल शर्मा, एडीपीओ सदर,सहिबगंज


Body:यूको बैंक में 3.5 लाख की लूट। शातिर अपराधी चकमा दे ले गए जमा पूंजी, सीसीटीवी कैमरा में कैद आरोपी।चल रही है जांच।
स्टोरी-सहिबगंज- सहिबगंज के सभी बैंकों में आये दिन कुछ न कुछ मामला सामने आता रहता है जिला प्रशासन और बैंक सुरक्षा कर्मी लाख दावे कर ले लेकिन शातिर अपराधी चकमा देकर अंजाम दे ही देता है।
आज शाम के 4 बजे शहर के चौक बाजार में स्थित यूको बैंक में 3.5 लाख की घटना को अपराधी ने अंजाम दिया है। मुफसिल थाना के अन्तगर्त लालबथानी का रहने वाला बिज़नेस मेन तनवीर आलम बैंक से 3.5 लाख नकद लेकर बैंक से बाहर निकला और अपना मोटरसाइकिल का डिक्की खोलने लगा। इसी बीच किसी ने शर्ट के भीतर कुछ कैमिकल डाला और जोरो से खुजली होने लगा।
तनवीर आलम का भाई ने बताया कि जब जोर जोर से खुजलाने लगा तो यूको बैंक के जनरेटर कंर्मी शम्भू को पैसा से भरा बैग सुरक्षित रखने को कह अपना शर्ट उतारने लगा । जब पैसा से भरा बैग मंगा तो जनरेटर कंर्मी शम्भू ने कहा कि आपका बेग कोई लेकर चला गया। कहा कि पैसा नही मिला तो मेरा भाई मर जायेगा।
बाइट- कौसर आलम, तनवीर का भाई
सदर एसडीपीओ ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा में तीन लोगो का चेहरा आ रहा है बहुत जल्द शातिर अपराधी पकड़े जाएंगे। कहा कि अपराधी कुछ कैमिकल का इस्तेमाल किया है जो शर्ट के अंदर जाते ही खुजलाने लगा। कहा बहुत जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।
बाइट- नवल शर्मा, एडीपीओ सदर,सहिबगंज


Conclusion:उफयज़ीनपकयकोव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.