साहिबगंज: शहर में एक युवक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला हुआ है. घटना जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र स्थित जेल के पीछे हुई है. कुछ अपराधियों ने हत्या की मंशा से युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से प्रहार किया है. वहीं घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हमलावार युवक को जान से मारने की फिराक में थे, लेकिन इसी दौरान मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एसआई वाजिद अली पहुंच गए और मारपीट कर रहे अपराधियों को खदेड़ दिया. इस दौरान उन्होंने एक युवक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-Sahibganj Crime News: अपराधियों ने गोली मारकर की अधेड़ की हत्या, बेटा बना मौत की वजह
एसआई वाजिद अली ने घायल को पहुंचाया अस्पतालः दरअसल, मुफस्सिल थाना में पदस्थापित एसआई वाजिद अली अपने निजी कार्य से सदर अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कुछ लोगों को एक युवक की बेरहमी से पिटाई करता देख मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अपराधी पुलिस के डर से फरार हो गए. इसके बाद एसआई वाजिद अली अपने साथ घायल युवक को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज ले गए. जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
घायल गोलू कुमार ने पुलिस को दिया बयानः वहीं घायल गोलू यादव ने सदर अस्पताल में पुलिस को बताया कि वह किसी काम से जेल के पीछे वाली रोड से आ रहा था. इसी बीच छोटू पासवान, मिथुन पासवान सहित अन्य लोग पहुंच गए और जान से मारने की नीयत से मुझपर फायरिंग कर दी. इसके बाद लोहे के रॉड और लाठी-डंडे से मुझपर प्रहार करने लगे. जिससे मैं घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया.
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुटीः इधर, घटना की जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं.
जमीन विवाद में घटना की आशंकाः वहीं पुलिस के अनुसार युवक गोलू यादव किसी मामले में जेल में बंद था और तीन दिन पहले जेल से बाहर निकला है. पुलिस ने जमीन विवाद में घटना होने की आशंका जतायी है. वहीं एसआई वाजिद अली की दिलेरी और कर्तव्यनिष्ठा की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. लोगों ने कहा कि यदि आज पुलिस पदाधिकारी वाजिद अली समय से नहीं पहुंचते तो युवक की हत्या हो जाती.