ETV Bharat / state

आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक और महिला, ग्रामीणों ने सिर मुंडवा और जूते का माला पहनाकर गांव घुमाया - etv news

साहिबगंज में एक युवक और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर ग्रामीणों ने दोनों का सिर मुंडवा और जूते का माला पहनाकर पूरे गांव में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया. पुलिस ने मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 9:50 PM IST

साहिबगंज: जिले के बरहटे थाना क्षेत्र में एक आदिम जनजातीय गांव में आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने एक युवक और महिला को पकड़कर बंधक बना लिया. घटना बुधवार देर शाम की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने उन दोनों को रात भर बांधे रखा और उनकी पिटाई भी की. वहीं गुरुवार को ग्रामीणों ने युवक और महिला का सिर मुंडवा और जूते का माला पहनाकर पूरे गांव में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया.

यह भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ के बाद ग्रामीणों ने सुनाया फरमान, वृद्ध को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, हाथ भी जलाया

इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने दोनों को बंधन से मुक्त कराया. पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर दुष्कर्म मामले में कांड संख्या 112/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जोहन मालतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं पीड़ित महिला के साथ अमानवीय मामले में कांड संख्या 113/23 के तहत राम पहाड़िया, डुमरी बीमा पहाड़िया, गुहिया पहाड़िया, रामा पहाड़िया, वेवीया पहाड़िया, गुहिया पहाड़िया, मारकुश पहाड़िया और कुदरुम पहाड़िया को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी ने लोगों से की अपील: थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के साथ किसी को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. जहां भी इस तरह का मामला आता है तो ग्रामीणों से अपील है कि वे अपने नजदीकी थाना में तुरंत इसकी जानकारी दें. ताकि किसी की जान बचायी जा सके और किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके. महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी होगी.

साहिबगंज: जिले के बरहटे थाना क्षेत्र में एक आदिम जनजातीय गांव में आपत्तिजनक स्थिति में ग्रामीणों ने एक युवक और महिला को पकड़कर बंधक बना लिया. घटना बुधवार देर शाम की है. आक्रोशित ग्रामीणों ने उन दोनों को रात भर बांधे रखा और उनकी पिटाई भी की. वहीं गुरुवार को ग्रामीणों ने युवक और महिला का सिर मुंडवा और जूते का माला पहनाकर पूरे गांव में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया.

यह भी पढ़ें: महिला से छेड़छाड़ के बाद ग्रामीणों ने सुनाया फरमान, वृद्ध को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, हाथ भी जलाया

इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने दोनों को बंधन से मुक्त कराया. पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर दुष्कर्म मामले में कांड संख्या 112/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जोहन मालतो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं पीड़ित महिला के साथ अमानवीय मामले में कांड संख्या 113/23 के तहत राम पहाड़िया, डुमरी बीमा पहाड़िया, गुहिया पहाड़िया, रामा पहाड़िया, वेवीया पहाड़िया, गुहिया पहाड़िया, मारकुश पहाड़िया और कुदरुम पहाड़िया को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी ने लोगों से की अपील: थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के साथ किसी को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. जहां भी इस तरह का मामला आता है तो ग्रामीणों से अपील है कि वे अपने नजदीकी थाना में तुरंत इसकी जानकारी दें. ताकि किसी की जान बचायी जा सके और किसी बड़ी घटना को होने से रोका जा सके. महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.